कैराना उपचुनाव में जिन बूथों पर रिपोलिंग हो रही है, उनमें सहारनपुर के मतदाताओं ने शामली के मतदाताओं को वोटिंग के मामले में पछाड़ दिया है। दोपहर 1:00 बजे तक थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में कुल 30% मतदान हुआ। इसी तरह से शामली विधानसभा क्षेत्र में 40.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सहारनपुर की गंगो विधानसभा क्षेत्र में मतदान का ग्राफ 49.81 प्रतिशत और नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 48.50% तक जा पहुंचा। हालांकि, तेज गर्मी होने की वजह से 12:00 बजे के बाद बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद मतदान का समय खत्म होने से एक घंटा पहले मतदाता एक बार फिर घरों से बाहर निकलेंगे और मतदेय स्थलों पर भीड़ दिखाई दे सकती है।
ईवीएम पर काम कर गया देसी जुगाड़
ईवीएम को ठंडा रखने के लिए मतदेय स्थलों की खिड़कियों पर गीली चादर लगाई गई है। इस तरह यहां तापमान को कम करने की कोशिश की गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर यह देसी जुगाड़ काम कर गया और इसका असर यह हुआ की सहारनपुर में दोपहर के समय में भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी नहीं आई और मतदान चलता रहा। हालांकि, बुधवार को मौसम भी ईवीएम के पक्ष में रहा। सोमवार की तरह इतनी गर्मी बुधवार को नहीं रही। माना जा रहा है कि इससे भी ईवीएम की कार्यक्षमता पर असर पड़ा है और कम ईवीएम खराब हुई।