scriptकैराना उपचुनाव पुनर्मतदानः शाम 5 बजे तक 56.03 प्रतिशत हुई वोटिंग | Kairana by election repoll: 56 vote casted in repoll till 5 PM | Patrika News
सहारनपुर

कैराना उपचुनाव पुनर्मतदानः शाम 5 बजे तक 56.03 प्रतिशत हुई वोटिंग

शामली के मुकाबले बेहतर रहा सहारनपुर का मत प्रतिशत

सहारनपुरMay 30, 2018 / 05:57 pm

Iftekhar

Voting

कैराना उपचुनाव पुनर्मतदानः शाम 5 बजे तक 56.03 प्रतिशत हुई वोटिंग

सहारनपुर/शामली. कैराना उपचुनाव में जिन बूथों पर रिपोलिंग हो रही है। वहां 5 बजे तक 56.03% मतदान की खबर है। सहारनपुर के नुकुड़ विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 61.30 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं, गंगोह विधानसभा क्षेत्र में 58.61 मत पड़े हैं। जबकि, शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के जिन मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है, वहां सबसे कम 45% ही वोटिंग हुई है। हालांकि, शामली में 59.22 प्रतिशत मत अब तक पड़ चुके हैं। वहीं, इससे पहले 3 बजे जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक कैराना उपचुनाव पुनर्मतदान में 47.60 प्रतिशत मत ही डल पाए थे। गौरतलब है कि सहारनपुर का मत प्रतिशत सुबह से ही ज्यादा था।

यह भी पढ़ें
दो बेटों के साथ मां ने किया ऐसा काम, जब खुला राज तो सभी रह गए हैरान

कैराना उपचुनाव में जिन बूथों पर रिपोलिंग हो रही है, उनमें सहारनपुर के मतदाताओं ने शामली के मतदाताओं को वोटिंग के मामले में पछाड़ दिया है। दोपहर 1:00 बजे तक थाना भवन विधानसभा क्षेत्र में कुल 30% मतदान हुआ। इसी तरह से शामली विधानसभा क्षेत्र में 40.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सहारनपुर की गंगो विधानसभा क्षेत्र में मतदान का ग्राफ 49.81 प्रतिशत और नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 48.50% तक जा पहुंचा। हालांकि, तेज गर्मी होने की वजह से 12:00 बजे के बाद बूथों पर सन्नाटा पसरने लगा है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद मतदान का समय खत्म होने से एक घंटा पहले मतदाता एक बार फिर घरों से बाहर निकलेंगे और मतदेय स्थलों पर भीड़ दिखाई दे सकती है।

यूपी में मुस्लिम पशु व्यापारी की पुलिस के सामने हिन्दूवादी संगठन के उपद्रवियों ने बेरहमी से की पिटाई

ईवीएम पर काम कर गया देसी जुगाड़
ईवीएम को ठंडा रखने के लिए मतदेय स्थलों की खिड़कियों पर गीली चादर लगाई गई है। इस तरह यहां तापमान को कम करने की कोशिश की गई है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर यह देसी जुगाड़ काम कर गया और इसका असर यह हुआ की सहारनपुर में दोपहर के समय में भी ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी नहीं आई और मतदान चलता रहा। हालांकि, बुधवार को मौसम भी ईवीएम के पक्ष में रहा। सोमवार की तरह इतनी गर्मी बुधवार को नहीं रही। माना जा रहा है कि इससे भी ईवीएम की कार्यक्षमता पर असर पड़ा है और कम ईवीएम खराब हुई।

Hindi News / Saharanpur / कैराना उपचुनाव पुनर्मतदानः शाम 5 बजे तक 56.03 प्रतिशत हुई वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो