scriptखून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान | Islamic cleric say not need to left Roza to donate blood in Ramadan | Patrika News
सहारनपुर

खून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

देवबंद के मुफ्ति बोले, रोजे की हालत में किसी की जान बचाने को दिया जा सकता है खून
खून देने के लिए रोजा तोड़ना जरूरी नहीं, जान को खतरा हो तभी रोजा कजा करने का है हुक्म
किसी की जान बचाने के लिए रोजा तोड़कर खून देना जल्दबाजी भरा कदम

सहारनपुरMay 15, 2019 / 11:58 am

Iftekhar

blood donation

खून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

देवबंद. देहरादून में एक युवक की जान बचाने के लिए रोज़ेदार युवक ने डॉक्टर की सलाह पर रोजा तोड़कर उसे जरुरत के मुताबिक खून दिया था। इस मुस्लिम युवक के इस काम पर इस्लाम धर्म के विद्वानों का कहना है कि किसी को खून देने के लिए रोजा तोड़ने की जरूरत नहीं है। अगर खून देने वाले की जिंदगी पर असर पड़ने के आसार हो तो ऐसे में मसला दूसरा है।

यह भी पढ़ें- नोएडा के पुलिस वाले की रामपुर पुलिस ने झीनी राइफल, बस में खुलेआम कर दिया था यह काम

सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहे देहरादून निवासी मो. आरिफ खान द्वारा इंसानियत का धर्म निभाने पर उसे बधाई देने का सिलसिला जारी है। हालांकि, मामला बीते वर्ष का है, जब आरिफ को सूचना मिली कि अजय नामक युवक को ए-पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है और उसे डोनर नहीं मिल रहा है। इसके बाद आरिफ ने युवक के पिता को फोन कर पूछा तो उन्होंने उसे तुरंत बुलाया और बताया कि उसके पुत्र के मात्र पांच हजार प्लेटलेट्स बचे हैं तो वह तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गया और चिकित्सिक को बताया कि उसका रोजा है। इस पर डॉक्रों ने उसे कुछ खाने को कहा, जिस पर उसने अजय की जान बचाने के लिए अपना रोजा तोड़कर कुछ खाने के बाद उसे जरूरत का खून दिया।

रोजा कजा कर आरिफ द्वारा युवक की जान बचाने की खबर जब सोशल मीडिया पर चली तो लोगों ने मुफ्ती-ए-कराम से पूछा कि क्या ऐसा किया जा सकता है। इसपर उलेमा ने कहा कि किसी को खून देने में रोजा तोड़ने की जरूरत नहीं है। या बिना रोजा तोड़े भी खून दान किया जा सकता है। मोबाइल फतवा ऑन लाइन के प्रभारी मुफ्ती अरशद फारुकी ने बताया कि रोजे में किसी जरुरतमंद को खून दिया जा सकता है, जिसके लिए रोजा तोड़ने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि आरिफ ने इंसानियत के नाते डॉ. की सलाह पर जल्दबाजी में रोजा कज़ा कर दिया। मुफ्ती अरशद फारूकी ने बताया कि रोजा उसी सूरत में कजा किया जा सकता है या तो अपनी जान जाने का अंदेशा हो या फिर रोजा कजा करने वाला उस एक रोजे के बदले दो माह के रोजे रखने की हिम्मत रखता हो।

यह भी पढ़ें- अगर आपने नहीं किया यह काम तो अब बाइक और स्कूटी में पेट्रोल पम्प से नहीं भरवा सकेंगे पेट्रोल

मुफ्ती अहमद गोड ने भी कहा की रोजा हमें कुर्बानी देना सिखाता है और शरीयत भी इस चीज की इजाजत देती है कि अगर किसी की जान बच रही हो तो रोजा तोड़कर पहले खुन दे सकते हैं। खुन की जरूरत चाहे किसी को भी हो, चाहे वो किसी भी धर्म का हो।

Hindi News / Saharanpur / खून देने के लिए रोजा तोड़ने पर उलेमा ने दिया चौंकाने वाला बयान

ट्रेंडिंग वीडियो