सहारनपुर के फतेहपुर कोतवालीइलाके में देहरादून हाई-वे पर छुटमलपुर में उत्तराखंड रोडवेज की बस ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा में सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चे घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चोंं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अनाधिकृत वाहनों में बच्चों को स्कूल छोड़ने का काम किया जा रहा था। यह तब हो रहा था, जब डीएम ने 15 दिन पहले ही अनाधिकृत वाहनों में स्कूली बच्चों के सफर पर रोक लगाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः पांच रुपए के लिए रिक्शे वाले पर वर्दी वाला दिखा रहा था रौब, चालक ने कर दिया ये हाल
वहीं, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब गड्ढों में तब्दील हो चुके सड़क पर बेकाबू टैम्पो ने अपना बैलेंस खोकर स्कूल जा रहे आधा दर्जन से अधिक बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी बच्चे घायल हो गए। इनमें से तीन बच्चों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि बाकी घायल बच्चों का इलाज ताजपुर माफी में चल रहा है। ये सभी बच्चे 8 – 11 वर्ष के बीच के हैं। फिलहाल, पुलिस ने टैम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर मंझरा में विवेकानंद इंटर काॅलेज है। यह काॅलेज गांव से करीब सौ मीटर दूर है। कॉलेज तक जाने के लिए जो सड़क है वह पूरी तरह से जर्जर हालत में है। जहां बारिश की वजह से पानी भर गया और गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। मंगलवार सुबह जब बच्चे इस जर्जर मार्ग से स्कूल जा रहे थे। तभी सामने से एक टैम्पो आ गया। यह देख सभी बच्चे एक साइड में खड़े हो गए, ताकि कीचड़ के छीटे पड़ने से स्कूल की ड्रेस खराब न हो। इसके बाद भी टैम्पो चालक ने तेज गति से टैम्पो निकाला, लेकिन खराब सड़क होने की वजह से वह अपना बैलेंस खो बेठा। इस दौरान टैम्पो अनियंत्रित होकर और सड़क किनारे खड़े बच्चों को टक्कर मार दी। इस हौदसे में यहां खड़े सभी 8 बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मचने से टैम्पो चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को कीचड़ से निकालकर उपचार के लिए गांव के ही एक क्लिनिक पर ले गए। जहां से बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए 6 बच्चों को ताजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। विवेकानंद इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य विवेक सैनी ने बताया कि इस रास्ते को लेकर कई बार गांव के प्रधान से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी 15 दिन पहले भी लिखित में शिकायत की थी, लेकिन प्रधान एक नहीं सुनता।