ईद-उल-फितर पर ईदगाहों में भीड़ ना आ जाए इसके लिए पहले से ही पुलिस तैनात कर दी गई थी। खुद जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी दिनेश कुमार प्रमुख ईदगाहों पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। इस दाैरान जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि किसी काे भी ईद की नमाज पढ़ने की अऩुमति नहीं है।
नमाज से काेई परेशानी नहीं है, व्यवस्था सिर्फ कोरोना संक्रमण (
COVID-19 virus ) काे देखते हुए की गई ताकि भीड़ ना हाे। भीड़ इकट्ठा हाेने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और यही कारण है कि ईद की नमाज लोगों से घरों पर ही पढ़ने की अपील की गई थी। एसएसपी ने जनपदवासियों का धन्यवाद भी किया कि लाेगाें ने अपने घरों पर ही नमाज पढ़ी और भीड़ नहीं की।
देवबंद में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई। आबादी क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित कराया गया कि किसी घर में भी़ड़ इकट्ठा ना हाे और लाेग घरों की छत पर या आबादी वाले किसी क्षेत्र में इकट्ठा हाेकर नमाज पढ़ने की काेशिश ना करें। दाेपहर तक जिलेभर में निगरानी का सिलसिला जारी रहा। खुद एसएसपी ने घंटाघर चाैक से ड्रोन कैमरा उड़ाते हुए निगरानी कराई।