डिप्रेशन में चल रहा था अमित
सहारनपुर में एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने शुक्रवार को डयूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एसएसपी बंगले पर तैनात सिपाही अमित कुमार ने डयूटी के दौरान सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की। साल 2010 में उसकी पुलिस में भर्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कारणों से डिप्रेशन में चल रहा था।
लोगों की मानें तो वह पारिवारिक तनाव और आर्थिक समस्याओं के कारण डिप्रेशन में था। बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन गेमिंग का भी शौकीन था और इस आदत के चलते उस पर लाखों रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज देने वाले लगातार पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे जिससे अमित मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अमित का परिवार मेरठ में रहता है और परिजन सहारनपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने कहा है कि घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।