scriptBig Breaking- गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला | Congress Give Support To RLD Candidate Tabassum Hasan in Kairana | Patrika News
सहारनपुर

Big Breaking- गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को है वोटिंग जबकि 31 मई को होगी मतगणना

सहारनपुरMay 25, 2018 / 02:36 pm

sharad asthana

Rahul Gandhi

Big Breaking- गठबंधन प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

सहारनपुर। कैराना लोकसभा उपचुनाव में चल रहे प्रचार के दौर के बीच में रालोद व सपा गठबंधन की प्रत्याशी के लिए अच्छी खबर है। अभी तक गठबंधन के मुद्दे पर खामोश चल रही कांग्रेस ने भी बड़ा फैसला ले लिया है। इससे रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन की राहें अासान होती दिख रही हैं। हालांकि, अभी कांंग्रेस की तरफ से नूरपुर उपचुनाव को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Exclusive- कैराना में चुनाव प्रचार के दौरान इस बीमारी का शिकार हुए डिप्टी सीएम मौर्य, प्लेन से दिल्ली रवाना

कांग्रेस की तरफ से स्थिति हुई साफ

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद का कहना है कि आलाकमान की तरफ से स्थिति साफ कर दी गई है। अब वे कैराना में रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन का प्रचार करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं को भी बोल दिया गया है। उनका कहना है कि वे गठबंधन प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इमरान मसूद ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा था कि उन्हें तबस्सुम हसन से कोई मतलब नहीं है। उनका मुख्य मकसद भाजपा को हराना है और वह इसके लिए मैदान में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आलकमान से कैराना लोकसभा सीट पर कांग्रेस की मजबूती भी दर्शाइ थी। इस बीच चर्चा यह भी चली थी कि खुद इमरान मसूद यहां से चुनाव मैदान मे उतर सकते हैं लेकिन बाद में उन्होंने रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के मैदान में उतरने पर समर्थन की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा के बीच में खड़ी हो गई महिला टीचर तो पुलिस ने किया यह हाल

ये भी दे चुके हैं समर्थन

भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है। इसकी बानगी इस उपचुनाव में देखने को मिल रही है। सबसे पहले रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मीटिंग के बाद दोनों पार्टियों में गठबंधन हुआ। इसके बाद तबस्सुम हसन रालोद के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं। फिर पीस पार्टी भी उनके साथ खड़ी हो गईं। तबस्सुम के बेटे नाहिद ने भी यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद से मुलाकात कर सियासी दुश्मनी भुला दी।
यह भी पढ़ें: बुआ-भतीजे को टक्कर देने के लिए आई देवर-भाभी की जोड़ी

कंवर हसन और भीम आर्मी भी आए साथ

इसके बाद लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने भी उन्हें समर्थन का ऐलान कर दिया। अब कांग्रेस के साथ आने के बाद तबस्सुम हसन की स्थिति और मजबूत हो गई है। इनके साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) भी इनको समर्थन की घोषणा कर चुकी है।

Hindi News / Saharanpur / Big Breaking- गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो