UP 11 दिखे तो बचना, दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड वाले भी इनकी ड्राइविंग से परेशान
दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड में सहारनपुर के लोगों ने शराब पीकर रफ ड्राइविंग की। महज एक महीने में इन राज्यों से सहारनपुर के 60 से अधिक लोगों की शिकायतें मिली हैं।
अगर आप सड़क पर हैं और आपकों सहारनपुर रजिस्ट्रेशन यानी UP 11 नंबर का कोई वाहन मिलता है तो खुद ही बचने की कोशिश करना। यह हिदायत यूं ही नहीं दी जा रही दरअसल, एक महीने में सहारनपुर के 60 से अधिक लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर किए गए हैं। इन सभी की शिकायतें भी पड़ोसी राज्य दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से मिली थी। सर्वाधिक शिकायतें शराब पीकर वाहन चलाने और रफ ड्राइविंग करने की हैं।
सहारनपुर आरटीओ ने इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सहारनपुर जिले के करीब 61 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेती है जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते। इन पर जुर्माना लगाया जाता है। इस दौरान जो लोग ज्यादा खतरनाक तरीके से या फिर दूसरों को नुकसान पहुंचाने जैसी ड्राइविंग करते हैं तो उनके लाइसेंस तक रद्द करने की प्रक्रिया की जाती है। कुछ मामलों में लाइसेंस कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिए जाते हैं।
यही कार्रवाई सहारनपुर के 61 चालकों के खिलाफ की गई है। दरअसल पड़ोसी राज्य हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के परिवहन विभाग की ओर से सहारनपुर परिवहन विभाग को रिपोर्ट की गई है। इन रिपोर्ट के आधार पर सहारनपुर संभागीय परिवहन अधिकारी ने करीब 61 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैँ।
Hindi News / Saharanpur / UP 11 दिखे तो बचना, दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड वाले भी इनकी ड्राइविंग से परेशान