चार बोटियां हो गई अनाथ ( Bee attack )
इस घटना के बाद सोनी कश्यप की चार बेटियां अनाथ हो गई। पिता की मौत के बाद बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी तो रोते-रोते बेसुध हो गई। गांव में चर्चा है कि सोनी कश्यप खेतों की ओर गया था और यहां उसे मधुमक्खियों का एक छत्ता दिखाई दिया। शहद पाने के लालच में सोनी ने छत्ता तोड़ने की कोशिश की तो इससे मधुमक्खियों का झुंड बिगड़ गया और उसने सोनी पर हमला कर दिया। इस हमले से बचने के लिए सोनी ने भागने की कोशिश की लेकिन लगातार हो रहे हमले से बचकर वह भाग नहीं सका और गिर पड़ा। गिरने के बाद झुंड और अधिक तेजी से इसे चिपट गया और जब तक इसके शरीर में हरकत होती रही तब तक मधुमक्खियां इसे काटती रही। ग्रामीणों ने धुआं करके मधुमक्खियों को हटाया
जब इस घटना का पता ग्रामीणों को चला तो वह भी मौके पर पहुंचे। पहले तो ग्रामीणों की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई लेकिन बाद में धुआं करके मधुमक्खियों को हटाया। इसके बावजूद भी मधुमक्खियां हमला करती रही। जब सोनी बेहोश हो गया और उसके शरीर में हरकत होनी बंद हो गई तो मधुमक्खियों का झुंड हटा। इसके बाद ग्रामीण बेहोशी की हालत में सोनी को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इसके प्राण निकल चुके थे। चिकित्सकों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया।