scriptSultanpur News: बेटी के मौत की खबर सुनते ही पिता को हुआ हार्ट अटैक, एक साथ निकली बाप- बेटी की अर्थी, सन्न हो गया पूरा गांव | Patrika News
सुल्तानपुर

Sultanpur News: बेटी के मौत की खबर सुनते ही पिता को हुआ हार्ट अटैक, एक साथ निकली बाप- बेटी की अर्थी, सन्न हो गया पूरा गांव

Sultanpur News: घर से बाइक पर सवार होकर ससुराल के लिए निकली बेटी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही सदमे में पिता की मौत हो गई। बाप- बेटी की एक साथ अर्थी निकलने से हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

सुल्तानपुरDec 09, 2024 / 06:10 pm

Mahendra Tiwari

Sultanpur News

मृतक पिता पुत्री की फाइल फोटो

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के एक गांव में बाप बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह सड़क हादसे में बेटी की मौत हो गई। यह खबर जब पिता को लगी की उसके बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह सुनते ही पिता सदमे में चला गया। कुछ ही घंटो में उसकी मौत हो गई। बाप- बेटी की एक ही दिन मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के विरधौरा गांव के रहने वाले साधूराम की पुत्री किरन (23) अपने भाई सूरज के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर से ससुराल जाने के लिए बाइक से निकली थी। विरधौरा तिराहे पर पहुंचते ही अचानक एक गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से किरन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की जानकारी बल्दीराय थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सूरज को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। दुर्घटना की जानकारी घर पर पहुंची तो परिवार के लोग सीधे अस्पताल पहुंच गए।

शाम तीन बजे पिता ने तोड़ा दम

उधर पुत्री की मौत की जानकारी 3 बजे पिता साधूराम को मिली तो उन्हें आघात पहुंचा। ग्रामीणों की माने तो पुत्री की मौत का पता चलते ही साधू राम बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन उनकी धड़कन थम चुकी थी। पुत्री किरन व पिता साधूराम की मौैत का पता चलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल कायम हो गया।

पत्नी पहले ही छोड़ चुकी थी पति का साथ

साधुराम के पत्नी की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी। उनकी तीन संतानें थी। बड़ी पुत्री किरन थी। जिसका विवाह उन्होंने कर दिया था। पिता-पुत्री की मौत के बाद अब दो पुत्र सूरज (18) व पंकज (16) हैं। दोनों अविवाहित हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda News: गोंडा में पकड़ा गया बांग्लादेश का चोर, घुसपैठ करके भारत पहुंचा, हावड़ा में बनवाया फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड

चौकी प्रभारी हिरासत में लिया गया है ट्रक चालक

इस संबंध में पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर ने बताया कि मृतका किरन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साधूराम का शव उसके घर पर ही है। सूरज की तहरीर पर ट्रक चालक दीपक कुमार यादव निवासी बिरईपुर थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Sultanpur / Sultanpur News: बेटी के मौत की खबर सुनते ही पिता को हुआ हार्ट अटैक, एक साथ निकली बाप- बेटी की अर्थी, सन्न हो गया पूरा गांव

ट्रेंडिंग वीडियो