दरअसल सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले छह महीने से ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट बंद पड़ा था। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा था लेकिन जब कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ऑक्सीजन की कमी पड़ी तो इस ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने की कवायद शुरू हुई। पिछले करीब एक सप्ताह से डॉक्टर और इंजीनियर यहां ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को ठीक करने में जुटे हुए थे लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि मेरठ से सेना के पांच एक्सपर्ट की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची है। यह एक्सपर्ट ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को ठीक करने में लगे हुए हैं उन्होंने उम्मीद जताई है कि 24 घंटे के भीतर ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू हो जाएगा और इसके बाद अब रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि मेरठ से एक्सपर्ट की जो टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची है उस टीम के सदस्य अब इस जनरेटर प्लांट को चालू करने के बाद ही रवाना होंगे। जनरेटर प्लांट को चालू करने में कम से कम 24 घंटे और 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में टीम के सदस्य इस जनरेटर प्लांट को चालू करने के बाद ही रवाना होंगे जब तक जनरेटर प्लांट शुरू नहीं हो जाता सेना के एक्सपर्ट मेडिकल कॉलेज में ही मौजूद रहेंगे।