घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने पहले ही सभी काे आगाह कर दिया था कि काेई भी सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ेगा। इससे साेशल डिस्टेंस खतरें में पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सभी अपने घरों में ही नमाज पढ़ेंगे। यह काेई नई हिदायत नहीं थी। काेविड 19 (
COVID-19 virus ) वायरस के खतरे काे देखते हुए लागू किए लॉक डाउन ( lockdown )
के बाद से पुलिस यही पाठ हर राेज पढाती आ रही है लेकिन सहारनपुर के लाेग सुधरने काे बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
दाेपहर के समय पुलिस काे सूचना मिली कि उमाही गांव की एक मस्जिद में साहूमिक रूप से नमाज अदा की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची ताे पुलिस के आने की खबर पाते ही कुछ नमाजी ताे भाग लेकिन 15 काे पुलिस हिरासत में ले लिया। इन सभी काे पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची। इनके खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने और महामारी अधिनियम के तहत रिपाेर्ट दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गाय है। पुलिस काे देखकर जाे नमाजी भागने में कामयाब हुए हैं उनकी भी शिनाख्त कराई जा रही है । एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि सभी काे लगातार हिदायत दी जा रही है कि साेशल डिस्टेंस का पालन करें लेकिन इस घटना के एक बार फिर साफ हाे गया है कि लाेग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे। उन्हाेंने पुन: महामारी संक्रमण काे देखते हुए लाेगों से साेशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है।
जानिए खतरे का स्तर आपकाे यह जानकर हैरानी हाेगी कि सहारनपुर में अब तक 177 कोरोना मरीज सामने आ चुके है। इनमें से महज पांच ही ठीक हुए हैं। अभी 800 से अधिक संदिग्धों की रिपाेर्ट आना शेष है। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यहां कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकी है बावजूद इसके सहारनपुर के लाेग सुधरने काे तैयार नहीं हैं।