दिसंबर के आखिरी दिनों में होगी कड़ाके की सर्दी, छाएगा घना कोहरा
शहर में दो दिनों तक सर्दी से हल्की राहत के बाद शनिवार को फिर दिनभर ठंडी हवाएं चली। सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शहर में दो दिनों तक सर्दी से हल्की राहत के बाद शनिवार को फिर दिनभर ठंडी हवाएं चली। सुबह से हल्का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर से वर्षा और घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। दिसंबर अंत में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलने की संभावना है। दरअसल, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छा सकते है, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Hindi News / Sagar / दिसंबर के आखिरी दिनों में होगी कड़ाके की सर्दी, छाएगा घना कोहरा