scriptशहर में जगह-जगह जमा हो रहा पानी, नहीं हो रहा लार्वा सर्वे, पिछले वर्षों से नहीं लिया सबक | Water is accumulating everywhere in the city, larval survey is not bei | Patrika News
सागर

शहर में जगह-जगह जमा हो रहा पानी, नहीं हो रहा लार्वा सर्वे, पिछले वर्षों से नहीं लिया सबक

डेंगू, मलेरिया फैलने का खतरा

सागरSep 08, 2022 / 10:07 pm

sachendra tiwari

Water is accumulating everywhere in the city, larval survey is not being done, lessons not taken from previous years

Water is accumulating everywhere in the city, larval survey is not being done, lessons not taken from previous years

बीना. बारिश का पानी शहर में जगह-जगह जमा हो रहा है, लेकिन न तो लार्वा सर्वे हो रहा है और न ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। पिछले वर्ष डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में सामने आए थे, लेकिन इससे सबक नहीं लिया जा रहा है। शहर के वार्डों व कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट या अन्य जगहों पर पानी जमा हो रहा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं भी लर्वा सर्वे शुरू नहीं किया गया है। इस मौसम में डेंगू फैलने का खतरा ज्यादा है, क्योंकि स्वच्छ पानी जमा हो रहा है और उसमें लार्वा पनप रहा है। जमा पानी में नपा द्वारा दवाओं का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है। पिछले वर्ष शहर में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में सामने आए थे, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में कम ही दर्ज हैं। इस वर्ष भी लापरवाही भारी पड़ सकती है और डेंगू फैल सकता है। शहर में लार्वा सर्वे, दवा का छिड़काव करन का कार्य नगरपालिका का है, लेकिन अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का इंतजार करते हैं।
मलेरिया विभाग में नहीं स्टाफ
मलेरिया विभाग में एक इंस्पेक्टर और एक सुरपवाइजर का पद स्वीकृत है, लेकिन दोनों पद खाली हैं। विभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए एमपीडब्ल्यू को इंस्पेक्टर का प्रभारी बना दिया गया है। यह स्थिति पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।
लोगों को जागरूक होन की जरूरत
मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है और कूलर का पानी बदलने सहित आसपास पानी जमा न होने दें, यदि पानी जमा हो रहा है तो उसमें दवा का छिड़काव करें, जिससे मच्छर न पनप सकें।
कराया जाता है सर्वे
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा लार्वा सर्वे कराया जाता है। साथ ही शहर में नगरपालिका को लार्वा सर्वे कराना चाहिए और दवाओं का छिड़काव करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है।
डॉ. संजीव अग्रवाल, बीएमओ

Hindi News / Sagar / शहर में जगह-जगह जमा हो रहा पानी, नहीं हो रहा लार्वा सर्वे, पिछले वर्षों से नहीं लिया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो