scriptतीन सौ मीटर पाइप लाइन में पचास से ज्यादा लीकेज, फिर भी नहीं सुधार | Patrika News
सागर

तीन सौ मीटर पाइप लाइन में पचास से ज्यादा लीकेज, फिर भी नहीं सुधार

बीना. गांधी वार्ड की स्टार होम कॉलोनी में करीब ढाई वर्ष पूर्व पाइप लाइन डाली गई थी, जिससे कॉलोनीवासियों को उम्मीद थी कि उन्हें पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। लोगों के घरों तक पानी तो पहुंचा, लेकिन आए दिन हो रहे लीकेज ने मुसीबत बढ़ा दी है और सड़कों पर पानी भर रहा है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी लगातार की जा रही हैं।

सागरJan 25, 2025 / 05:19 pm

Pramod Gour

बीना. लीकेज होने के कारण सड़क पर भरा पानी।

बीना. लीकेज होने के कारण सड़क पर भरा पानी।

कॉलोनीवासी हो रहे परेशान, घटिया पाइप डालने के आरोप

बीना. गांधी वार्ड की स्टार होम कॉलोनी में करीब ढाई वर्ष पूर्व पाइप लाइन डाली गई थी, जिससे कॉलोनीवासियों को उम्मीद थी कि उन्हें पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। लोगों के घरों तक पानी तो पहुंचा, लेकिन आए दिन हो रहे लीकेज ने मुसीबत बढ़ा दी है और सड़कों पर पानी भर रहा है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी लगातार की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार कॉलोनी में करीब आधा किमी लाइन डाली गई है। यह लाइन जब से डली है तब से ही लगातार लीकेज हो रहे हैं। पचास से ज्यादा लीकेज अभी तक हो चुके हैं। यह लाइन गारंटी में है और इसके बाद भी नगर पालिका के कर्मचारी ही सामग्री का उपयोग कर सुधार कर रहे हैं। लीकेज के कारण सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ हो रही है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और सीएम हेल्पलाइन पर भी की है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि लोकल क्वालिटी का पाइप डला होने के कारण बार-बार लाइन फूट रही है। यह स्थिति शुरुआत से ही बनी हुई है। लाइन फूटने के बाद समय पर सुधार भी नहीं किया जाता है।
एक बार में आता है पांच हजार रुपए का खर्च

लीकेज होने के बाद जब नगर पालिका के कर्मचारी सुधार करते हैं, तो एक बार में करीब पांच हजार रुपए खर्च आता है। क्योंकि लाइन का जो हिस्सा खराब होता है उसे काटकर नया टुकड़ा लगाकर दोनों तरफ क्लैंप लगाते हैं और कई घंटे तक कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ती है।
प्रेशर के कारण बन रही यह स्थिति

&स्टार होम कॉलोनी में करीब ३०० मीटर लाइन डाली गई थी, जो टंकी भरने वाली मेन लाइन से जुड़ी होने से बार-बार फूट रही है। टंकी बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। ठेकेदार से भी लाइन का सुधार कराया गया है। साथ ही पाइप लाइन की क्वालिटी ठीक है।
शिखा दीक्षित, उपयंत्री, नपा बीना

Hindi News / Sagar / तीन सौ मीटर पाइप लाइन में पचास से ज्यादा लीकेज, फिर भी नहीं सुधार

ट्रेंडिंग वीडियो