ये है पूरा मामला
यह मामला बीना के भिलाबली गांव का है। यहां रतन आदिवासी नाम के व्यक्ति ने बीना पुलिस थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की। शिकायत में उसने लिखा कि ‘मैं अपनी पत्नी से प्रताड़ित हूं। मेरी शादी 20 साल पहले हुई थी, मेरे तीन बच्चे हैं। लेकिन उसकी पत्नी उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करती है।’ रतन ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी उसे अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित और परेशान करती है। उसने आगे अपनी शिकायत में बताया कि ‘मुझे उससे जान का खतरा है। वह मुझे झूठे मामलों में फसाने की धमकी देती है। वह मुझ पर एक बार हमला करवा चुकी है, जिससे वह एक हाथ से विकलांग हो गया है। उसने बच्चों को भी बहला फुसला कर अपने पक्ष में कर रखा है। उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं है।’
निजी स्कूल वापस करेंगे बच्चों की फीस, जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर पुलिस ने शुरू की जांच
फरियादी रतन आदिवासी की शिकायत को पुलिस ने स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने रतन की पत्नी पर धारा 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौर करने वाली बात यह है कि, पुलिस थाने में पतियों से पीड़ित महिलाओं के आवेदन आते रहते हैं। हालांकि, यह मामला पत्नी पीड़ित पति का है।