कटरा में यहां से प्रवेश प्रतिबंधित यातायात पुलिस के अनुसार कटरा की ओर आने वाले वाहनों को बाजार के पास पहुंचने के पहले ही रोकने की प्लानिंग बनाई है। इसमें बस स्टैंड के पास तीन मढिय़ा, राधा तिराहा, भगवानगंज की ओर से अप्सरा टॉकीज, राहतगढ़ बस स्टैंड से आने वाले वाहन विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ वनवे की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया जाएगा।
म्युनिसिपल स्कूल में स्थाई वाहनों की पार्किंग दशहरे पर तीन बत्ती से कटरा मस्जिद, नमक मंडी, गुजराती बाजार व विजय टॉकीज पर सड़क के दोनों ओर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन स्थाई रूप से पार्क रहते हैं उन्हें हटाकर वाहन मालिकों को म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करने कहा गया है। इसमें पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि यदि वाहन नहीं हटाए गए तो पुलिस खुद क्रेन से वाहनों को हटाएगी, जिसमें होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।
भारी वाहन हाइवे पर ही रुकेंगे दुर्गा विसर्जन के दिन झांकियों को निकलने में परेशानी न हो, आमजन भी जाम में न फंसे इसको लेकर भारी वाहनों को हाइवे पर ही रोकने की तैयारी की गई है। यातायात पुलिस की प्लानिंग के अनुसार भारी वाहनों को शहर व मकरोनिया के सभी प्रवेश मार्गों बहेरिया चौराहा, लेहदरा नाका, गल्ला मंडी चौराहा, भैंसा नाका, तिली रोड, बम्हौरी बायपास मार्ग, नरसिंहपुर बायपास मार्ग व अन्य प्रवेश मार्गों पर रोक दिया जाएगा। विसर्जन समाप्ति तक इन भारी वाहनों को हाइवे पर ही रुकना होगा।