scriptबस स्टैंड की दुकानों का ढाई लाख रुपए किराया बाकी, नहीं हो पा रही वसूली | Patrika News
सागर

बस स्टैंड की दुकानों का ढाई लाख रुपए किराया बाकी, नहीं हो पा रही वसूली

दुकानदार समय से जमा नहीं करते किराया, अभी भी 23 दुकानें खाली

सागरDec 25, 2024 / 12:22 pm

sachendra tiwari

Rs 2.5 lakh rent left for bus stand shops, recovery not possible

फाइल फोटो

बीना. शहर के खिमलासा रोड पर स्थित नपा के बस स्टैंड की आधी से ज्यादा दुकानें खाली हैं, इतना ही नहीं जो दुकानें वर्तमान में खुली हैं उनका लगभग ढाई लाख रुपए किराया बाकी है, जिसे अभी तक लोगों ने जमा नहीं किया है। इसके बावजूद नपा उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे नपा को राजस्व का नुकसान हो रहा है।
दरअसल नपा ने करीब आठ साल पहले शहर के खिमलासा रोड पर बस स्टैंड पर 41 दुकानों का निर्माण कराया था, जिनके लिए टेंडर प्रकिया के माध्यम से बेचा गया था। इनमें से कुछ लोगों ने नपा से दुकान लेने के बाद जब अनुबंध नहीं किया, तो नपा ने उन दुकानों का टेंडर निरस्त कर दिया था, लेकिन जिन दुकानदारों ने दुकानें ली थी उन दुकानों का किराया लेने में भी नपा के पसीने छूट रहे हैं। इसके बाद भी उन दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर पालिका ने जिन दुकानों का टेंडर किया था उनके अनुबंध न होने से निरस्त होने पर उनके फिर से टेंडर जारी किए हैं, इनमें कुल 23 दुकानों के टेंडर फिर से जारी किए गए हैं।
बस स्टैंड की ड्राइंग ही नहीं सही
दुकानों के न बिकने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण बस स्टैंड की ड्राइंग भी है। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड में को त्रिभुजाकार रूप से तैयार किया गया है। जिसमें सबसे आगे भी दुकानें निकाली गई हैं। इस वजह से पीछे की दुकानें सामने से नहीं दिखती हैं। लोगों ने कहा कि यदि दुकानों को बस स्टैंड पर यू आकर में मुख्य मार्ग से बनाया गया होता, तो निश्चित रूप से सामने से दुकानें दिखाई देने पर सभी दुकानें आसानी से बिक जाती।
फैक्ट फाइल
कुल दुकानें – 41
टेंडर के लिए दुकानें – 23
किराया बाकी – 2.5 लाख रुपए

Hindi News / Sagar / बस स्टैंड की दुकानों का ढाई लाख रुपए किराया बाकी, नहीं हो पा रही वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो