scriptश्रीराम राजा की नगरी में वॉल वॉक कर सकेंगे पर्यटक, क्यूआर कोड से मिलेगी जानकारी | Tourists will be able to do wall walk in the city of Shri Ram Raja, Orchha's temple will be available through QR code | Patrika News
सागर

श्रीराम राजा की नगरी में वॉल वॉक कर सकेंगे पर्यटक, क्यूआर कोड से मिलेगी जानकारी

आइकोनिक सिटी बनेगी ओरछा टीकमगढ़. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं श्रीराम राजा सरकार की नगरी का आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया है। इस बजट से ओरछा के पुरातत्व महत्व के अनेक स्मारकों का अनुरक्षण करते हुए पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। ओरछा के […]

सागरDec 02, 2024 / 08:28 pm

प्रवेंद्र तोमर

आइकोनिक सिटी बनेगी ओरछा

टीकमगढ़. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं श्रीराम राजा सरकार की नगरी का आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया है। इस बजट से ओरछा के पुरातत्व महत्व के अनेक स्मारकों का अनुरक्षण करते हुए पर्यटकों के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। ओरछा के समग्र विकास को लेकर अब प्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार भी आगे आती दिखाई दे रही है।
पर्यटन विभाग के कार्यपालन यंत्री केके चौरसिया ने बताया कि ओरछा को आइकोनिक सिटी के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने 99 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इससे यह पर आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह नोट्स तैयार किए जाएंगे। इसमें पर्यटकों को पेयजल, बैठने की सुविधा के साथ ही स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। ओरछा के हर स्मारक के साथ ही अन्य जगह की जानकारी, यहां के इतिहास को बताने वाले क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे पर्यटकों को किसी भी जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
महल की दीवारों पर दिखेगी ओरछा की कहानी

यहां पर अब बदले हुए रूप में लाइट एंड साउंड शो होगा। ईई चौरसिया ने बताया कि महल की दीवारों पर ओरछा स्टेट की पूरी कहानी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें भगवान के ओरछा आगमन की कथा भी थ्री दी लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही यहां के महलों एवं स्मारकों की लाइटिंग भी बदली जाएगी।
दीवार से करेंगे दीदार

उपयंत्री पीयूष दीक्षित ने बताया कि आइकोनिक सिटी के तहत ओरछा नगर के परकोटा में बने पांचों गेट का संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही राम नगर गेट से गुंदरई गेट की दीवार को वॉल वॉक के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दीवार लगभग 6 फीट चौड़ी है और 7 फीट ऊंची है। इसकी लंबाई 5 किमी के लगभग है। 500 साल पुरानी इस दीवार को संरक्षित करते हुए इस पर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस पर पर्यटक घूम कर पूरे ओरछा नगर को देख सकेंगे।
परिवहन की सुविधा

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ओरछा आने वाले पर्यटकों के लिए परिवहन सेवा शुरू होगी। इसमें पर्यटकों को पूरे ओरछा में आवागमन की सुविधा के लिए छोटे वाहन चलाए जाएंगे। इसमें पर्यटकों को पूरे दिन के लिए एक ही टिकट लेना होगा और किसी भी वाहन की सुविधा के सकेंगे।
यह होंगे काम

योजना के तहत इन पांच गेटों का होगा अनुरक्षण

. राम नगर दरवाजा

. गणेश दरवाजा

. कटरा दरवाजा

. प्रथम दरवाजा

. एक दर्जन जगह बनेंगे नोट्स
. पर्यटकों को मिलेगी परिवहन की सुविधा

. क्यूआर कोड से पूरी जानकारी

. चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार

. लाइट एंड साउंड शो

कैप्शन: टीकमगढ़। श्रीराम राजा मंदिर ओरछा।

Hindi News / Sagar / श्रीराम राजा की नगरी में वॉल वॉक कर सकेंगे पर्यटक, क्यूआर कोड से मिलेगी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो