scriptस्टेशन पर डेढ़ साल से खराब डिस्प्ले बोर्ड बना अधिकारियों का सिरदर्द | Patrika News
सागर

स्टेशन पर डेढ़ साल से खराब डिस्प्ले बोर्ड बना अधिकारियों का सिरदर्द

गलत जानकारी प्रदर्शित होने से लोग पूछताछ करने जाते हैं डिप्टी एसएस ऑफिस

सागरJan 20, 2025 / 12:07 pm

sachendra tiwari

The faulty display board at the station has become a headache for officers for one and a half years.

साबरमति एक्सप्रेस निकलने के बाद डिस्प्ले पर दिखती हुई

बीना. रेलवे स्टेशन के सबसे ज्यादा व्यस्त तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड करीब दो साल से खराब होने के कारण यहां स्थित डिप्टी एसएस कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है। क्योंकि बोर्ड पर सही जानकारी न होने के कारण लोग बार-बार ऑफिस में पूछताछ करते हैं, जिससे कर्मचारियों को काम करने में दिक्कत हो रही है, जबकि यहां पर जो काम होता है वह एकाग्रता वाला होता है।
दरअसल रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर डिप्टी एसएस कार्यालय के सामने डिस्प्ले बोर्ड लगा है, जो चौबीस घंटे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की जानकारी देता है, जिस पर जानकारी गलत दी जा रही है, जिससे यात्रियों में असमंजस की स्थिति निर्मित होती है। इसके बाद यात्री बार-बार वहां स्थित डिप्टी एसएस कार्यालय में जाकर पूछताछ करते हैं। कई बार देखने में आया है कि यहां पर कर्मचारी जरूरी काम करते हैं उसी समय लोग उनसे ट्रेनों की जानकारी पूछते हैं, जिससे काम प्रभावित होता है। इसकी शिकायत अधिकारी कई बार उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उसमें सुधार कार्य नहीं किया गया है। डिप्टी एसएस से बार-बार पूछने पर ट्रेन का संचालन गलत हो जाए, तो उससे दुर्घटना भी हो सकती है।
सुबह जा चुकी ट्रेन को दिखाते हैं रात तक
बोर्ड में इस प्रकार की खराबी है, जो ट्रेन स्टेशन पर आकर जा चुकी हैं वह भी डिस्प्ले पर दिखती है। साबरमति एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे स्टेशन पर आकर जा चुकी थी, लेकिन शाम 5 बजे तक ट्रेन बोर्ड पर प्रदर्शित हो रही थी, जिससे यात्री असमंजस में थे।

Hindi News / Sagar / स्टेशन पर डेढ़ साल से खराब डिस्प्ले बोर्ड बना अधिकारियों का सिरदर्द

ट्रेंडिंग वीडियो