बोर्ड में इस प्रकार की खराबी है, जो ट्रेन स्टेशन पर आकर जा चुकी हैं वह भी डिस्प्ले पर दिखती है। साबरमति एक्सप्रेस दोपहर 3.30 बजे स्टेशन पर आकर जा चुकी थी, लेकिन शाम 5 बजे तक ट्रेन बोर्ड पर प्रदर्शित हो रही थी, जिससे यात्री असमंजस में थे।
गलत जानकारी प्रदर्शित होने से लोग पूछताछ करने जाते हैं डिप्टी एसएस ऑफिस
सागर•Jan 20, 2025 / 12:07 pm•
sachendra tiwari
साबरमति एक्सप्रेस निकलने के बाद डिस्प्ले पर दिखती हुई
Hindi News / Sagar / स्टेशन पर डेढ़ साल से खराब डिस्प्ले बोर्ड बना अधिकारियों का सिरदर्द