पंचायत के उप सरपंच करतार लोधी ने बताया कि कनखर-बुखारा रोड पर एक एकड़ बारह डिसमल जमीन मुक्तिधाम की है, लेकिन यहां फसल खड़ी हुई है। उनके परिवार में ही लड़की का निधन होने पर फसल के बीच अंतिम संस्कार करना पड़ा, जिससे परेशानी हुई। उप सरपंच ने बताया कि मुक्तिधाम में टीनशेड का निर्माण कराने के लिए पूर्व विधायक, विधायक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है।
बारिश में होती है ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में यदि किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो अंतिम संस्कार करने बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ता है या फिर अस्थायी व्यवस्था करनी पड़ती है। ग्रामीण मुक्तिधाम बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।