scriptपरकोटा पर ऑटो के नीचे दबे 10 साल के बच्चे की मौत, इधर केसली में मालवाहक की टक्कर से कार चालक की मौत | A 10-year-old child died after being buried under an auto, while a car driver died after colliding with a truck. A 10-year-old child died after being buried under an auto at Parkota, while a car driver died after colliding with a truck at Kesli. A 10-year-old child died after being buried under an auto, while a car driver died after colliding with a truck. | Patrika News
सागर

परकोटा पर ऑटो के नीचे दबे 10 साल के बच्चे की मौत, इधर केसली में मालवाहक की टक्कर से कार चालक की मौत

दोनों मामलों में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया।

सागरJan 20, 2025 / 04:35 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पहला हादसा शाम 4 बजे के आसपास केसली थाना क्षेत्र में घाना गांव के पास हुआ, जहां मालवाहक की टक्कर से तिली निवासी 22 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के परकोटा पर हुआ, जहां ऑटो के नीचे दबने से सदर क्षेत्र निवासी एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया।

ऑटो चालक के साथ घूमने निकला था

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार रविवार शाम परकोटा स्थित एक प्राइवेट बैंक के सामने हुए सड़क हादसे में मढिय़ा विट्ठलनगर निवासी 10 वर्षीय प्रिंस पुत्र श्रीकांत अहिरवार की मौत हो गई। प्रिंस मोहल्ले में रहने वाले ऑटो चालक के साथ घूमने निकला था। दोनों ने शहर से सवारियां लेकर बस स्टैंड छोड़ी और वहां से वापस कटरा की तरफ जा रहे थे। परकोटा में प्राइवेट बैंक के पास सामने पैदल जा रहीं महिलाओं को बचाने के चक्कर में ऑटो का पिछला पहिया गड्ढे में गिरा और ऑटो पलट गया। सड़क पर गिरने से ऑटो में बैठे प्रिंस के सिर व मुंह में गंभीर चोट आई, जिसे ऑटो चालक इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।

कार चालक की मौत, 6 गंभीर

रविवार को सहजपुर मार्ग पर घाना गांव के पास दाऊ बब्बा के सामने एक मालवाहक व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक तिली क्षेत्र निवासी करीब 22 वर्षीय रवि शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सहित कुल 4 लोग सवार थे, जो पटना गांव में तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे। वहीं मालवाहक में भी 3 लोग सवार थे, वहीं पीछे धान भरी हुई, जिसे लेकर वह सहजपुर से केसली जा रहा था। मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार राजेश, शैलेंद्र, हरगोविंद, प्रशांत, विवेक व प्रदीप घायल हुए हैं। केसली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Hindi News / Sagar / परकोटा पर ऑटो के नीचे दबे 10 साल के बच्चे की मौत, इधर केसली में मालवाहक की टक्कर से कार चालक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो