scriptचना, मसूर की बोवनी हुई शुरू, गेहूं के लिए अनुकूल मौसम का इंतजार | Sowing of gram, lentil started | Patrika News
सागर

चना, मसूर की बोवनी हुई शुरू, गेहूं के लिए अनुकूल मौसम का इंतजार

क्षेत्र में हुई करीब 20 प्रतिशत बोवनी

सागरOct 30, 2020 / 09:13 pm

sachendra tiwari

Sowing of gram, lentil started

Sowing of gram, lentil started

बीना. किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू कर दी है। मौसम के अनुसार अभी सिर्फ चना, मसूर की बोवनी ही किसान कर रहे हैं और गेहूं की बोवनी के लिए मौसम में ठंडक आने का इंजतार है। क्षेत्र में अभी तक चना मसूर की करीब बीस प्रतिशत बोवनी हो चुकी है।
खेतों को तैयार करने के बाद अब किसानों ने चना, मसूर की बोवनी शुरू कर दी है। मौसम के अनुसार किसान बोवनी कर रहे हैं। गेहूं की बोवनी मौसम में ठंडक आने के बाद की जाती है, जिससे किसान मौसम अनुकूल होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही खेतों की सिंचाई भी की जा रही है। इस वर्ष क्षेत्र में गेहूं की बोवनी का लक्ष्य सबसे ज्यादा है। पिछले वर्ष भी किसानों ने गेहूं सबसे ज्यादा बोया था। क्षेत्र में बोवनी का कुल लक्ष्य करीब 54 हजार हेक्टेयर रखा गया है।
सौ क्विंटल आया है चना का बीज
इस वर्ष सिमतियों में समय पर चना का बीज आ गया है। अभी तक 100 क्विंटल बीज आया है जो किसानों को वितरित किया जा रहा है। गेहूं, मसूर का बीज नहीं है, जिससे किसान बाजार से खरीद रहे हैं।
किसान समय से करें बोवनी
किसान चना, मसूर की समय पर बोवनी करें और गेहूं की बोवनी मौसम अनुकूल होने पर ही करें। अभी तक क्षेत्र में करीब 20 प्रतिशत चना, मसूर की बोवनी हो चुकी है।
राकेश परिहार, आरएइओ

Hindi News / Sagar / चना, मसूर की बोवनी हुई शुरू, गेहूं के लिए अनुकूल मौसम का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो