भापेल फुलेर मेला में बुंदेली परंपरा हुई जीवंत, बरेदी नृत्य की हुई प्रस्तुति
म ऐतिहासिक भापेल बाबा फुलनाथ फुलेर मेला परंपरागत मेला ही नहीं है, अब बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का पर्याय बन गया है। निरंतर 14 वर्षों से बुंदेली बरेदी नृत्य की प्रस्तुति लोक कलाकारों यहां देते आ रहे हैं।
कार्तिक पूर्णिमा से तीन दिवसीय आयोजित होने वाले बुंदेलखंड के सर्वप्रथम ऐतिहासिक भापेल बाबा फुलनाथ फुलेर मेला परंपरागत मेला ही नहीं है, अब बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का पर्याय बन गया है। निरंतर 14 वर्षों से बुंदेली बरेदी नृत्य की प्रस्तुति लोक कलाकारों यहां देते आ रहे हैं। शनिवार को इस प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र की 32 मंडलियों ने भाग लेकर अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने भगवान फूलनाथ की पूजा अर्चना कर बुंदेली बरेदी लोकनृत्य प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अखाड़ा दल ने तलवारबाजी, लाठीबाजी एवं भाला आदि उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, प्रभुदयाल पटेल, चैन सिंह भापेल एवं नपा अध्यक्ष मिहिलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / भापेल फुलेर मेला में बुंदेली परंपरा हुई जीवंत, बरेदी नृत्य की हुई प्रस्तुति