scriptपुलिस ने सड़क पर ही बना ली बेरीकेट्स की प्रदर्शनी, राहगीर परेशान, यहां का मामला | police stations thana names Sagar | Patrika News
सागर

पुलिस ने सड़क पर ही बना ली बेरीकेट्स की प्रदर्शनी, राहगीर परेशान, यहां का मामला

पुलिस सड़क पर ही बना ली बेरीकेट्स की प्रदर्शनी, राहगीर परेशान, यहां का मामला

सागरMay 16, 2018 / 01:16 pm

govind agnihotri

police stations thana names Sagar
सागर. जिनके कांधे पर ट्रैफिक और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है वे ही अपनी सुविधा के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। मकरोनिया में पुराने पद्माकर थाना भवन में सड़क की पटरी पर बेरिकेडिंग देखकर आसानी से इस मनमानी को समझा जा सकता है। पद्माकर नगर थाने की नए भवन में शिफ्टिंग के बाद इस भवन को सीएसपी ऑफिस के लिए सौंपा गया था। यहां सीएसपी ऑफिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस का सहायता केंद्र भी संचालित किया जाना है।
सीएसपी ऑफिस की तैयारी के पहले ही यहां भवन के आगे करीब दस फीट जगह घेरकर उसकी बेरिकेडिंग कर दी गई है। जिससे रजाखेड़ी होकर गुजरने वाले झांसी मार्ग की सड़क किनारे पटरी गायब हो गई है। सघन ट्रैफिक वाले इस रास्ते पर पुलिस अधिकारी के ऑफिस के नाम पर आम जगह पर की गई घेराबंदी वाहनों के लिए तो परेशानी बन ही रही है, आसपास के दुकानदार भी इसे देखते हुए सड़क पर अपनी दुकान का सामने फैलाकर कब्जे की जुगत में लग गए हैं।
पिछले साल जगह की कमी को देखते हुए पदमाकरनगर थाने को नरसिंहपुर मार्ग पर नवीन भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। थाने की शिफ्टिंग के बाद पदमाकरनगर चौकी खाली थी। शहर को दो सीएसपी सर्किल में विभाजित किए जाने के बाद इस भवन को मकरोनिया सीएसपी के ऑफिस और ट्रैफिक सहायता केंद्र के रूप में सुपुर्द किया गया था। कुछ महीने खाली पड़े रहने के बाद पिछले दिनों से इसे ऑफिस के रूप में तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिसकर्मियों ने साहब के वाहन और स्टॉफ के वाहनों के लिए सड़क किनारे की जमीन पर ही बेरिकेडिंग कर दी है।
जा रहा गलत संदेश
आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़क से कब्जे को हटाती है लेकिन मकरोनिया सीएसपी ऑफिस के सामने पुलिस ने स्वयं ही कब्जा जमा लिया है। एेसे में पुलिस के इस कब्जे को लेकर लोगों को जहां नाराजगी है वहीं आसपास के व्यापारी इसे देखकर अपनी दुकानों के विस्तार की तैयारी करने में लग गए हैं।

Hindi News / Sagar / पुलिस ने सड़क पर ही बना ली बेरीकेट्स की प्रदर्शनी, राहगीर परेशान, यहां का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो