पैन कार्ड को लेकर ये हुआ अपडेट, लगेगा जुर्माना
पैन कार्ड को लेकर सरकार द्वारा हाल में यह अपडेट हुआ है। अब दो पैन कार्ड वालों को बड़ा जुर्माना लगेगा। पैन कार्ड के कुछ नियम होते हैं, हम अक्सर इन नियमों को ध्यान से नहीं पढ़ते। ऐसे में हमें चाहिए कि नियमों को ध्यान से पढ़ें और साथ ही उनका पालन करें। उनका उल्लंघन करना हमारे लिए ठीक नहीं है। ये तो बात है ही कि नियमों का पालन करना चाहिए और ना पालन करने पर अगर आपको बड़ा जुर्माना देना पड़े तो ध्यान ज़्यादा रखना पड़ता है। मोदी सरकार ने अब इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है जिसके मुताबिक़ नियमों का उल्लंघन कराने पर 10हजार तक का जुर्माना हो सकता है।गुमते ही नए कार्ड के लिए करें आवेदन
सागर संभाग में पैन कार्ड कार्य संबंधी कोई भी सेंटर नहीं है। ऐसे में संभाग के लोग तब दुबिधा में पड़ जाते है, जब पैन कार्ड गुम जाता है या फिर टूट जाता है। ऐसे डॉक्यूमेंट के खो जाने पर हम परेशान हो जाते हैं। ऐसे में यदि कोई डॉक्यूमेंट पैन कार्ड जैसा हो तो क्या हो। पैन कार्ड के खो जाने पर आपके लिए सबसे पहला काम ये होना चाहिए कि उसकी शिकायत दर्ज कराएं।नए कार्ड के लिए अपील दायर करें।
पैन कार्ड आ गया नया, तो ध्यान रखें ये बातें…
अगर ऐसा हो कि आपको पुराना कार्ड मिल जाए तो आपके लिए ये बहुत ज़रूरी है कि आप दूसरा पैन कार्ड रद्द करवा दें। अगर आप इसमें देरी करते हैं तो आपको इसका बड़ा भुगतान करना पड़ सकता है. इस बारे में ये नियम है कि यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड होते हैं तो उसे 10 हज़ार रूपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
एक व्यक्ति, नहीं चलेगे दो कार्ड…
पैन कार्ड एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं. ये बिजऩस वालों को भी चाहिए और उन लोगों को भी जो बड़े ट्रांजैक्शन करते हैं। पिछले कई सालों तक पैन कार्ड को लोगों ने अपने पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया है। बीते वर्षों में कई नियम परिवर्तन किये गए हैं, इनमें से कुछ नियम ऐसे हैं जो सीधे आम जनता से जुड़े हुए हैं। हम आपको ऐसे ही एक नियम के बारे में बताने जा रहे हैं, ये नियम पैन कार्ड के बारे में है। हर व्यक्ति के पास एक ही पैन कार्ड हो सकता है।एक से अधिक पैन कार्ड रखना अपराध की श्रेणी में आता है।