बताया जा रहा है कि मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करता था, जिसका ठेका किसी ओमप्रकाश चौबे नाम के व्यक्ति के पास है। इस साइड पर अधिकांश कर्मचारी ठेकेदार के अंडर में ही काम करते हैं।
घटना के बाद शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल लाया जा रहा था, तभी परिजन व ग्रामीणों ने पहुंचकर मुख्य गेट के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मांग की है कि कंपनी उनके परिवार के एक सदस्य को जेपी पावर प्लांट में स्थायी नौकरी दे। साथ ही परिवार के लिए पचास लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। करीब चार घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों की मसझाइश के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।
हरिसिंह तोमर, चौकी प्रभारी, सिरचौंपी