नए साल में तोहफा, 20 अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी
सागर. नगर निगम में वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे परिजनों के लिए 2025 साल का आगाज नया सबेरा साबित हुआ। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सालों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करते हुए एकसाथ 20 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए और नए साल के तोहफा स्वरूप परिजनों […]
सागर. नगर निगम में वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे परिजनों के लिए 2025 साल का आगाज नया सबेरा साबित हुआ। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सालों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करते हुए एकसाथ 20 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए और नए साल के तोहफा स्वरूप परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे। वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे परिजनों के कार्यालय में खुशी के आंसू छलक पड़े। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास है कि अनुकम्पा नियुक्ति के हकदार सभी योग्य परिवार के सदस्यों को शीघ्र नियुक्ति दी जाए, ताकि उन्हें स्थाई रोजगार मिल सके और वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर भरण पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन सभी परिवारों को महत्वपूर्ण है, जिन्होंने अपनों को खोने का दर्द महसूस किया है। अनुकंपा नियुक्ति उन परिवारों के लिए दी जा रही है जो अपने परिवार के मुखिया के निधन के बाद संघर्ष कर रहे थे। अब उन्हें रोजगार के साथ उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा मिलेगा। यह अनुकंपा नियुक्ति उन सभी कर्मचारियों के लिए श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने वर्षो तक नगर निगम में कार्य कर अपना योगदान दिया है।हितग्राही बोले वर्षों से कर रहे थे इंतजार-नियुक्ति पत्र पाने वाले कई आवेदकों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। लाभार्थी दीपक वाल्मीकि ने कहा, पिछले 6 सालों से वह अनुकंपा नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहा था। आज यह सपना पूरा हुआ है। नीतू स्व. राजकुमार ने कहा कि मेरे पति का स्वर्गवास चार साल पहले हो गया था, मेरे बच्चों के भविष्य के लिए यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक नई शुरूआत है।अब कोई भी प्रकरण नहीं रहा लंबित-निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगे भी नगर निगम इस दिशा में प्रयासरत रहेगा वर्तमान में अब कोई भी अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण लंबित नहीं है।इनको दी गई अनुकंपा नियुक्ति-दीपक वाल्मीकि, अजय, नीतू, अरमान, भारत, कुनाल, कुमारी सुहानी, अंकित वाल्मीकि, बंटी, विनय, मंजू वाल्मीकि, संदीप, सोनू वाल्मीकि, नितिन, शनि रैकवार, सुनील कुमार यादव, रवि साहू, सत्यम पटेल और आभा सेन के नाम शामिल हैं।
Hindi News / Sagar / नए साल में तोहफा, 20 अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी