scriptएमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल ! सीनियर लीडर ने कहा- ‘फोटो लगने से कोई नेता नहीं बनता..’ | MP Newa All is not well in MP BJP Senior leader Gopal Bhargava said- No one becomes a leader in banner poster | Patrika News
सागर

एमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल ! सीनियर लीडर ने कहा- ‘फोटो लगने से कोई नेता नहीं बनता..’

MP NEWS: पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के तल्ख तेवरों के बीच अब सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने भी कसा तंज…।

सागरDec 22, 2024 / 06:06 pm

Shailendra Sharma

SAGAR NEWS
MP NEWS: मध्यप्रदेश भाजपा में इन दिनों ऑल इज नॉट वेल वाली स्थिति नजर आ रही है। पहले पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने तल्ख तेवर दिखाते हुए सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कह डाली। इसके बाद अब सागर जिले के ही एक और वरिष्ठ नेता और भाजपा विधायक ने पोस्टर से गायब होने पर तंज कस डाला है।
GOPAL BHARGAVA

‘फोटो लगने से कोई नेता नहीं बनता..’

पोस्टर से फोटो गायब होने को लेकर मध्यप्रदेश भाजपा के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मीडिया के सवाल पर ऐसा जवाब दिया है जो शायद पार्टी के ही कुछ नेताओं को चुभ सकता है। दरअसल गोपाल भार्गव ने साफ साफ कहा है कि पोस्टर फोटो से कोई नेता नहीं बनता है। यदि फोटो लगने से कोई नेता बनता तो जय प्रकाश नारायण की फोटो तो कभी नहीं लगी थी, लेकिन वे लोकनायक कहे जाते हैं। इसलिए फोटो लगाने से कुछ नहीं होता है, आदमी को उनके कामों से याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें

एमपी में 232 सरकारी बाबू-अधिकारी पर लटकी तलवार, 24 की नौकरी जाना तय

SAGAR

पोस्टर बैनर से नदारद सीनियर नेता

बता दें कि सागर में 23 दिसंबर को गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और पूरे शहर में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन इन बैनर पोस्टर से वरिष्ठ नेताओं गोपाल भार्गव व भूपेन्द्र सिंह के फोटो नदारद हैं इतना ही नहीं आमंत्रण पत्र में भी कई सीनियर नेताओं के नाम नहीं है। जिसे लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Hindi News / Sagar / एमपी बीजेपी में ऑल इज नॉट वेल ! सीनियर लीडर ने कहा- ‘फोटो लगने से कोई नेता नहीं बनता..’

ट्रेंडिंग वीडियो