scriptमोहांसा सरपंच की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, गांव में फैपली दहशत | Patrika News
सागर

मोहांसा सरपंच की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, गांव में फैपली दहशत

एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, आरोपी की तलाश जारी

सागरJan 23, 2025 / 12:56 pm

sachendra tiwari

Mohansa Sarpanch brutally murdered with a sharp weapon, widespread panic in the village.

मौके का निरीक्षण करते हुए एसपी

बीना. खिमलासा थानांतर्गत आने वाले हलऊ गांव निवासी सरपंच की एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी, जिसने भी शव को देखा उसकी रूह कांप उठी। पुलिस ने परिजनों के बताए अनुसार संदेह के आधार पर मामला दर्ज किया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार मोहांसा पंचायत सरपंच रूपसिंह कुशवाहा निवासी हलऊ, बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे मोहांसा स्थित सरकारी स्कूल से साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव हलऊ आ रहे थे। तभी गांव के पास एक व्यक्ति ने उनके ऊपर धारदार हथियार से कई वार सिर पर करके निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक की गर्दन पर इस तरह से वार किए हैं कि धड़ से गर्दन कुछ हिस्सा ही जुड़ा हुआ था। शव को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य एकत्रित किए। परिजनों ने दो लोगों पर हत्या की आशंका जताई है, जिनके खिलाफ संदेह के आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि हत्या किसी अन्य व्यक्ति ने की है, जिसकी तलाश पुलिस अभी कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं शव का पीएम खुरई सिविल अस्पताल में किया गया।
तनाव को देखते हुए सभी थानों का पुलिस बल रहा मौजूद
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल रहा, जिसके बाद अनुविभाग के सभी थानों के बल को बुलाया गया था, जिसमें एसडीओपी नितेश पटेल के अलावा बीना थाना प्रभारी अनूप यादव, आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल, भानगढ़ थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह भदौरिया स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।
जल्द कर लेंगे आरोपी को गिरफ्तार
जिस आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है उसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
नितिन पाल, थाना प्रभारी, खिमलासा

Hindi News / Sagar / मोहांसा सरपंच की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, गांव में फैपली दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो