scriptCM Helpline पर होगा तुरंत एक्शन, समय सीमा में प्रकरण नही निपटा तो अफसरों पर गिरेगी गाज | Immediate action will be taken on CM Helpline in sagar | Patrika News
सागर

CM Helpline पर होगा तुरंत एक्शन, समय सीमा में प्रकरण नही निपटा तो अफसरों पर गिरेगी गाज

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को नान अटेंड करने वाले विभाग प्रमुखों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।

सागरNov 15, 2022 / 12:28 pm

Faiz

7 thousand 395 complaints pending in CM helpline

7 thousand 395 complaints pending in CM helpline

सागर. सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को नान अटेंड करने वाले विभाग प्रमुखों का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। ये निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें- तेजी से बढ़ रहा है एयर पॉल्यूशन, फिर भी बंद पड़े हैं 80% PUC सेंटर

 

कलेक्टर आर्य ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को नान अटेंड करने वाले विभाग प्रमुखों का वेतन आहरित भी न किया जाए।

 

17 नवंबर को दौबारा होगी इन विभागों के प्रकरणों की समीक्षा

बैठक के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, राजस्व, सामान्य प्रशासन, श्रम विभाग की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की पुन: समीक्षा 17 नवंबर को की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह प्रभारी अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- आलमी तब्लीगी इज्तिमा : इज्तिमा स्थल तक पहुंचने में कई मुश्किलें, ये हैं बड़ी अड़चने

तीन बहनों के इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fa8i7

Hindi News / Sagar / CM Helpline पर होगा तुरंत एक्शन, समय सीमा में प्रकरण नही निपटा तो अफसरों पर गिरेगी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो