व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को समाप्त किया जा सकता है- सीएमएचओ
विश्व एड्स दिवस पर रविवार को जिला अस्पताल से स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने जन जागरूकता रैली निकाली।
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकली
विश्व एड्स दिवस पर रविवार को जिला अस्पताल से स्वास्थ्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने जन जागरूकता रैली निकाली। क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति चौहान ने एचआइवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के लिए नेबिरापिन उपयोग के महत्व को समझाया। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने कहा इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम अधिकारों की राह अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार का तात्पर्य यह है कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। यदि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को विश्व से समाप्त किया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत ने एचआइवी संक्रमित व्यक्तियों को बिना भेदभाव के मुख्य धारा में लाते हुए नेतृत्व किए जाने का आह्वान किया।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद आरिफ कुरैशी ने एचआइवी संक्रमण के बचाव के मुख्य उपाय बताए। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिल्पा जैन ने एचआइवी संक्रमित बच्चों की देखभाल व उपचार को समझाया गया। परामर्शदाता किरण यादव ने उपचार के साथ परामर्श सेवाओं की उपयोगिता बताई। रैली उपरांत मानव श्रृंखला बनाकर एचआइवी की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए जिला समन्वयक सैयद नूरउल हसन ने शपथ दिलाई। आइसीटीसी परामर्शदाता सुनीता यादव ने उपस्थित समुदाय का स्वागत किया व जितेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
आयोजन में सिविल सर्जन डॉ. जयंत कुमार, आरएमओ डॉ. अभिषेक यादव, बीएमसी की छात्राएं, शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम, स्टाफ मौजूद था।
Hindi News / Sagar / व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को समाप्त किया जा सकता है- सीएमएचओ