दो इलेक्ट्रिकल इंजन के साथ कोयला लेकर बीना की तरफ आ रही पीसीएमसी गुड्स ट्रेन के इंजन में शनिवार शाम 7 बजे के करीब आग लग गई। बीना स्टेशन से लगभग 14 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सेमरखेड़ी स्टेशन के पास इंजन में आग की लपटें उठते देख रेलवे कर्मचारियों को होश उड़ गए। तत्काल इसकी जानकारी रेल अफसरों को दी, साथ ही नजदीकी रिफाइनरी और जेपी कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। बीना नगरपालिका की फायर लारी को भी सूचित किया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक इंजन काफी जल चुका था। आग लगते ही ट्रेन के लोको पायलट ट्रेन से उतर गए।
यह भी पढ़ें- Eid Special : दुबई से लेकर स्विटजरलैंड तक भोपाल से जाती है ईद की मिठास, VIDEO
इंजन में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग काफी देर तक लगी रही। इंजन में आग लगने की जानकारी के बाद रेलवे के अधिकारियों के अलावा बीना तहसीलदार सुनील शर्मा, नायब तहसीलदार हेमराज मेहर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीना से ब्रेक यान भी रवाना किया गया। हादसे में किसी तरह से रेल यातायात बाधित नहीं हुआ। अलबत्ता आग लगने के बाद रेलवे द्वारा एक सवारी गाड़ी वहां से निकाली गई, जिसके यात्रियों ने ट्रेन रुकने के बाद जलते इंजन के साथ सेल्फी लेनी शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के इंजन में आग लगने के बाद यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई, जिसमें ट्रेन नंबर 06634 बीना-कोटा मेमू ट्रेन को सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ा कर दिया गया। जिसे रात करीब 8:29 बजे आगे के लिए रवाना किया गया है। ट्रेन नंबर 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेमरखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास करीब ढ़ाई घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शाम करीब 7:30 बजे बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी, जिसे करीब आधे घंटे तक खड़ा किया गया। रात 8:31 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की जानकारी सही है। फायर ब्रिगेड के माध्यम से फिलहाल आग बुझा ली गई है तथा आग लगने की वजह की जांच की जाएगी। फिलहाल एक बड़ी घटना होने से टल गई है। क्योंकि मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। बीना नायब तहसीलदार हेमराज मेहर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद बीना नगर पालिका, बीना रिफाइनरी के अलावा खुरई नगर पालिका की फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को जानकारी दी गई। इसके तत्काल बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।