scriptअस्पताल में पदस्थ कई डॉक्टर दे रहे निजी क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान, मरीज होते हैं परेशान | Patrika News
सागर

अस्पताल में पदस्थ कई डॉक्टर दे रहे निजी क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान, मरीज होते हैं परेशान

जिम्मेदार अधिकारी बने बेखबर, नहीं की जाती कार्रवाई, शिकायतों का भी नहीं होता असर

सागरNov 14, 2024 / 12:34 pm

sachendra tiwari

Many doctors posted in hospitals are paying more attention to private clinics, patients are worried.

अस्पताल की ओपीडी में आए मरीज

बीना. सिविल अस्पताल में पदस्थ कुछ डॉक्टर अस्पताल की जगह निजी क्लीनिकों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिससे मरीज परेशान होते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार इनपर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
अस्पताल में पदस्थ कुछ डॉक्टर घर या निजी क्लीनिकों पर इलाज कर रहे हैं। कई बार मरीजों को संबंधित क्लीनिक में आने के लिए तक कह दिया जाता है। जबकि लोग अस्पताल में नि:शुल्क इलाज कराने के लिए आते हैं, क्योंकि निजी क्लीनिक पर जांच से लेकर दवाओं के रुपए लिए जाते हैं। कई बार तो ड्यूटी टाइम में भी डॉक्टर अपनी क्लीनिक पर जाकर इलाज करते हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।
सोनोग्राफी मशीन बंद
अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन आए हुए एक वर्ष बीत चुका है, लेकिन इसका लाभ एक भी मरीज को नहीं मिल पाया है। जबकि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी पदस्थ हैं। यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को निजी लैबों पर जांच कराने के लिए कहा जाता है, जहां 500 से 1000 रुपए देकर जांच करानी पड़ती हैं।
उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर नहीं पहुंचती हैं सीएचओ
उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ पदस्थ किए गए हैं, लेकिन कई जगहों पर कभी-कभार ही पहुंचते हैं। जबकि हर दिन केन्द्रों पर उपस्थित होना जरूरी होता है। सीएचओ केन्द्रों पर पहुंच रही हैं या नहीं इसकी मॉनीटरिंग भी अधिकारी नहीं करते हैं।
शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई
अस्पताल में पदस्थ यदि कोई डॉक्टर किसी दूसरी क्लीनिक पर जाकर सेवाएं दे रहे हैं और ऐसी शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर घर पर इलाज कर सकते हैं, लेकिन किसी दूसरे की क्लीनिक पर नहीं। अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन चालू कराने के लिए जल्द ही डॉक्टर को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, सागर

Hindi News / Sagar / अस्पताल में पदस्थ कई डॉक्टर दे रहे निजी क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान, मरीज होते हैं परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो