फुटवियर यूनियन ने किया पंच प्यारे का स्वागत गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व के मौके पर शास्त्री मार्केट के सामने सागर फुटवियर यूनियन एवं शास्त्री मार्केट एसोसिएशन ने पंच प्यारों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आसाराम मेंठवानी, अध्यक्ष लालाराम मेठवानी, सनी भाटिया, सतीश गंगवानी, राजेश मनवानी, अभिषेक मेठवानी, गोलू जैन, अनिल चंदानी, ओम प्रकाश एवं नोनी सबलोक आदि मौजूद रहे।
सिंधी कॉलोनी में आज निकलेगा कीर्तन सिंधी कॉलोनी में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुवार को सुबह 8 बजे निकलेगा। नगर कीर्तन सिंधी समाज की महिलाएं अपने- अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा करेंगी। 14 नवम्बर सुबह 8 बजे फूलों के रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के साथ दादी कौशल्या देवी विराजमान होंगी। शोभायात्रा सिंधी गुरुद्वारा से नोवेल्टी गली, मनवानी गली, कुकरेजा गली, प्राइमरी स्कूल होते हुए सिंधी कॉलोनी का भ्रमण कर खुरई रोड से शास्त्री वार्ड से वापस सिंधी गुरुद्वारा दोपहर 12 बजे पहुंचेगी ।