एमपी में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक पर पुलिस रख रही खुफिया नजर ! डिप्टी सीएम से की शिकायत
mp news: मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई से विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों पर कॉल डिटेल निकालकर धमकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
mp news: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक आरोप ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस खुफिया तरीके से कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही है। इस बात की शिकायत भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से की है। भूपेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में पूर्व गृहमंत्री ही असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया राज चल रहा है, वे रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं।
पूर्व गृहमंत्री और भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सागर में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से शिकायत करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बिना कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल के सीडीआर निकालकर उसका गलत उपयोग कर रहे हैं। पिछले 5 महीने से इसके मामले सामने आ रहे हैं, कुछ लोगों को पुलिस अधिकारी धमकियां दे रहे हैं कि आपने कुछ लोगों से इस तरह की फोन पर बातें की है।
भूपेन्द्र सिंह के इस आरोप के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ही प्रदेश में असुरक्षित हैं तो इससे क्या संदेश जाता है? क्या मध्यप्रदेश में माफिया का राज है? अगर पूर्व गृहमंत्री रो रहे हैं कि मुझे रोज धमकियां मिल रही हैं, तो हम जिस बात को कह रहे हैं कि यह बीजेपी और जनता की सरकार नहीं है, यह माफिया की सरकार है। जिसका सत्यापन भूपेन्द्र सिंह ने किया है मुझे दुख है कि प्रदेश में जंगलराज है। वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं कि उनके ऊपर खुफिया पुलिस लगाई गई है। बीजेपी अपने लोगों पर ही खुफिया पुलिस लगा रही है, यह राइट टू प्राइवेसी के खिलाफ है अगर भूपेंद्र सिंह इसकी शिकायत करेंगे तो इस पर प्रकरण दर्ज होना चाहिए।