scriptआज कलियुग में रावण जगह-जगह घूम रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरुरत | Patrika News
सागर

आज कलियुग में रावण जगह-जगह घूम रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरुरत

– बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोले पूर्व गृह मंत्री सह खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह सागर. समाज सदा धर्म, सत्य, नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख, शांति, समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। अधर्म और अनीति […]

सागरNov 08, 2024 / 05:08 pm

अभिलाष तिवारी

– बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोले पूर्व गृह मंत्री सह खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह

सागर. समाज सदा धर्म, सत्य, नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख, शांति, समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। अधर्म और अनीति पर चलने से ही रावण का अंत हुआ। हम प्रतिवर्ष रावण का दहन करते हैं। आज कलियुग में रावण जगह-जगह घूम रहे हैं। उन से सावधान रहने की आवश्यकता है। यह बात बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री सह विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कही। बाघराज वार्ड पार्षद व एमआइसी मेंबर राजकुमार पटेल द्वारा आयोजित कराए गए दीपावली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि आस्था न रखने पर गंगा स्नान करने से मात्र देह ही स्वच्छ होती है लेकिन आस्था से भरा व्यक्ति गंगा स्नान से देह के साथ मन और आत्मा भी शुद्ध कर लेता है।

पांच सूत्र भी बताए

जीवन की श्रेष्ठता के लिए पूर्व मंत्री ने पांच सूत्र भी बताए। अधर्म के मार्ग पर न चलें, परस्त्री को अपनी माता का सम्मान दें, अधर्म के स्थान पर अन्न भी ग्रहण न करें, कटु शब्द न बोलें और सदैव दान व सेवा के कार्य करते रहें। समारोह में समाजसेवी इंजी. प्रकाश चौबे, पुरुषोत्तम चौरसिया, आनंद तिवारी लंबरदार का सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर संगीता तिवारी, विनोद वितारी, नरेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, उमेश यादव, नारायण पटेल, रामस्वरूप पटेल, डालचंद कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे।

Hindi News / Sagar / आज कलियुग में रावण जगह-जगह घूम रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरुरत

ट्रेंडिंग वीडियो