डिग्री के साथ दक्षता हासिल करना जरूरी है: प्रदीप लारिया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में जेसीबी ऑपरेटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 24 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में जेसीबी ऑपरेटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 24 विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन 24 प्रशिक्षित विद्यार्थियों को स्वराज सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र, कार्ड एवं यूनिफाॅर्म का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मकरोनिया महाविद्यालय ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्योंकि विद्यार्थियों का किसी कौशल में दक्ष होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया प्रोग्राम का व्यवहारिक क्रियान्वयन है। अब डिग्री के साथ दक्षता भी हासिल करना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय स्तर पर अन्य स्किल डेवलपमेंट से संबंधित अन्य कार्यक्रमों को संचालित करने की सलाह दी। इस अवसर पर समाजसेवी वीनू राणा, कार्यक्रम के सूत्रधार विनीत पाण्ड्या, जनभागीदारी अध्यक्ष धमेंद्र सिंह राठौर और पार्षद जितेन्द्र खटीक ने विचार व्यक्त किए।
Hindi News / Sagar / डिग्री के साथ दक्षता हासिल करना जरूरी है: प्रदीप लारिया