scriptमोतीनगर थाना में जिले के 34 थानों में सबसे ज्यादा अपराध, क्योंकि यहां शहर की आधी आबादी | Moti Nagar police station has the highest number of crimes among the 34 police stations in the district, because half of the city's population lives here | Patrika News
सागर

मोतीनगर थाना में जिले के 34 थानों में सबसे ज्यादा अपराध, क्योंकि यहां शहर की आधी आबादी

मोतीनगर थाना अपराध में जिले में टॉप पर है। यहां वर्ष-2024 में दर्ज अपराधों की संख्या 1419 रही है, जो शहर 5 थाने ही नहीं बल्कि जिले के महिला व अजाक मिलाकर सभी 34 पुलिस

सागरJan 12, 2025 / 06:29 pm

Madan Tiwari

परिसीमन से सुधर सकती है स्थिति :- शहर के 4 थानों में 26 तो अकेले मोतीनगर थाना क्षेत्र में 22 वार्ड

सागर. मोतीनगर थाना अपराध में जिले में टॉप पर है। यहां वर्ष-2024 में दर्ज अपराधों की संख्या 1419 रही है, जो शहर 5 थाने ही नहीं बल्कि जिले के महिला व अजाक मिलाकर सभी 34 पुलिस थानों में सबसे ज्यादा है। इसमें हत्या, डकैती, लूट जैसे संगीन अपराध भी हैं। इसकी वजह मोतीनगर थाने का क्षेत्रफल और आबादी है। पुलिस के अनुसार शहर के 48 में से 22 वार्ड मोतीनगर थाना क्षेत्र में आते हैं। इसके अलावा खुरई, भोपाल व धर्मश्री के आगे 10 से 15 किलोमीटर दूर तक बसे 21 गांव भी मोतीनगर थाना क्षेत्र की सीमा में हैं, जबकि बाकी बचे शहर के 4 थाने कोतवाली, गोपालगंज, कैंट व सिविल लाइन में शहर के बाकी बचे 26 वार्ड आते हैं।

– परिसीमन से सुधर सकती है स्थिति

शासन समय-समय पर जिला, तहसील से लेकर विधानसभाओं का परिसीमन करता है। ऐसे ही थानों का परिसीमन भी किया जा सकता है। मोतीनगर थाना शहर के कोतवाली, गोपालगंज, कैंट और ग्रामीण के जैसीनगर व नरयावली थाने की सीमा तक फैला है। अपराधों को नियंत्रित करने और आबादी की संख्या घटाने यदि अधिकारी चाहें तो मोतीनगर थाना में आने वाले कुछ वार्डों को अन्य थानों में शामिल कर सकते हैं। कुछ समय पूर्व सिविल लाइन व सुरखी थाना में इस प्रकार का बदलाव किया भी गया था, जिसमें सुरखी के कुछ गांव को सिविल लाइन थाने में शामिल किया गया है।

– शहर/मकरोनिया के 7 थानों की स्थिति

– मोतीनगर थाना – 1419

– कैंट थाना – 757

– गोपालगंज थाना – 554

– मकरोनिया थाना – 492
– कोतवाली थाना – 476

– बहेरिया थाना – 439

– सिविल लाइन थाना – 329

– सबसे ज्यादा अपराध वाले जिले के 5 थाने

– मोतीनगर – 1419
– बंडा – 1039

– रहली – 923

– बीना – 764

– राहतगढ़ – 682

नोट- सभी आंकड़े विभाग के एमपी-ईकॉप एप के अनुसार।

– एक्सपर्ट व्यू

– बल, वाहन के साथ चौकी बढ़ा सकते हैं

मोतीनगर जिले का सबसे बड़ा थाना है, वहां घनी बस्तियां होने के कारण आबादी भी ज्यादा है, इसलिए अपराधों की संख्या ज्यादा हो सकती है। किसी थाने की आबादी ज्यादा होने के साथ यदि संगीन अपराधों की संख्या भी ज्यादा हो तो वहां व्यवस्थाओं को लेकर विभाग में प्रावधान है। शासन-प्रशासन के लिए बल, वाहन बढ़ाने के साथ पुलिस चौकियां स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा जा सकता है।
जेपी गौतम, सेवानिवृत्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

– शहर की आधी आबादी मोतीनगर में

शहर की आधी आबादी मोतीनगर थाना क्षेत्र में निवासरत है, इसके अलावा करीब 20 गांव भी थाने के सीमा में आते हैं। बड़ा क्षेत्र और अन्य थानों की तुलना में जनसंख्या ज्यादा होने के कारण यहां ज्यादा मामले दर्ज होते हैं।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / मोतीनगर थाना में जिले के 34 थानों में सबसे ज्यादा अपराध, क्योंकि यहां शहर की आधी आबादी

ट्रेंडिंग वीडियो