10 प्रतिशत राशि की मांग की थी
मोतीनगर क्षेत्र में संचालित राशन दुकान के सेल्समैन रोहित दुबे ने शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत की थी, जिसमें बताया कि उन्हें वेतन के रूप में हितग्राहियों को दिए राशन का कमीशन मिलता है। पिछले 3 माह से उनका कमीशन नहीं मिला था, जो बढ़कर करीब 65 हजार रुपए हो गया है। रोहित ने बताया कि कमीशन की राशि निकालने के लिए सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या से बात की तो वह 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने निरीक्षक रंजीत सिंह को निर्देशित किया और उन्होंने शिकायत की पुष्टि होने के बाद ट्रैप कार्रवाई की तैयारी की। सेल्समैन रोहित और सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या के बीच 6 हजार रुपए की बात पक्की हो गई।मोपेड की डिग्गी में रखवाए रुपए
लोकायुक्त टीम ने तैयारी पूरी करने के बाद सोमवार की शाम शिकायतकर्ता रोहित दुबे को 6 हजार रुपए देकर सहकारिता विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के कार्यालय भेजा, जहां सहकारिता निरीक्षक प्रभाकर कंड्या ने रिश्वत की राशि कार्यालय के बाहर खड़ी अपनी मोपेड की डिग्गी में रखवा दी। इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश दी और आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।मामला पंजीबद्ध किया है
सहकारिता विभाग के निरीक्षक प्रभाकर कंड्या को 6 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।रंजीत सिंह, निरीक्षक, लोकायुक्त संगठन