scriptडॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड | Patrika News
सागर

डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और पीएमश्री चमेली चौक स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखे सागर. भारत के महान शिक्षाविद और दानवीर डॉ. सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए पत्रिका के अभियान के तहत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिख रहे हैं। सोमवार को आर्ट्स एंड कॉमर्स […]

सागरNov 26, 2024 / 09:02 pm

नितिन सदाफल

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज  के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखे

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज  के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखे

आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और पीएमश्री चमेली चौक स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखे

सागर. भारत के महान शिक्षाविद और दानवीर डॉ. सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए पत्रिका के अभियान के तहत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिख रहे हैं। सोमवार को आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज और पीएमश्री चमेली चौक स्कूल के विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने कहा कि डॉ. हरिसिंह गौर का भारतीय शिक्षा और समाज में अपार योगदान रहा है। वे सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान ने लाखों छात्रों के जीवन को आकार दिया। उनका यह योगदान भारतीय समाज में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 1000 छात्र-छात्राएं पोस्टकार्ड लिखेंगे।

स्कूल के बच्चों ने भेजे पोस्टकार्ड

इस पोस्टकार्ड अभियान के तहत, छात्र और शिक्षक व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अपील कर रहे हैं कि डॉ. हरिसिंह गौर के उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देने के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस अभियान के पीएमश्री स्कूल चमेली चौक के विद्यार्थियों ने भी पोस्टकार्ड लिखे। छात्रों ने डॉ. गौर के जयकारे लगाए और भारत रत्न मिलने की मांग की।

Hindi News / Sagar / डॉ. हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने छात्र-छात्राओं ने लिखे पोस्टकार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो