सागर

सीसीटीवी कंट्रोल रूम के एसी खराब, तापमान संतुलित न होने से खराब हो सकती हैं मशीनें

खराबी आई तो बंद हो जाएंगे शहर में सीसीटीवी कैमरे

सागरJun 14, 2022 / 07:14 pm

sachendra tiwari

AC in CCTV control room, machines may get damaged due to non-balance of temperature

बीना. कंट्रोल रूम में लाखों रुपए की मशीनें लगाई गईं, जो पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को ऑपरेट करती हैं, लेकिन मशीनों के तापमान का संतुलन बनाने लगे एसी कई दिनों से खराब पड़े हैं। भीषण गर्मी में मशीनें गर्म हो रही हैं, जिससे खराब होने का खतरा बना हुआ है। दरअसल शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तहसील कार्यालय के पीछे बने कंट्रोल रूम से ऑपरेट किया जाता है। पैनल के माध्यम से कैमरों को चलाया जाता है। कंट्रोल रूम में इसके लिए जो पैनल लगाए गए है उनमें हर एक पैनल लाखों की लागत का है। यह चौबीस घंटे काम करते हंै, इसलिए गर्म हो जाते हैं और इनको ठंडा रखने के लिए सर्वर रूम में एसी लगाए गए हैं, जिसमें तीन एसी खराब हैं। वर्तमान में तापमान ज्यादा होने से हीट को कम करने के लिए सर्वर रूम के दरवाजे खोलकर बाहर की हवा से ठंडा किया जा रहा है। इसके बाद भी संबंधित कंपनी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एक जून को नई कंपनी ने लिया है हैंडओवर
कंट्रोल रूम व शहर में लगे कैमरों के मेंटेनेंस व ऑपरेट करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी के हाथ में दी गई है। टेक्नीकल एक्जीक्यूटर विवेक यादव ने बताया कि एक जून को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी टेक्नोसिस कंपनी को मिली है, जो पूरे प्रदेश में वर्तमान में सर्वे कराके जो भी मरम्मत कार्य व खराबी है इसकी जानकारी जुटा रही है और फिर सुधार कार्य किया जा सकेगा।
निजी कंपनी के हाथ में है काम
मेंटेनेंस सहित अन्य कार्य निजी कंपनी के हाथ में है। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी की ड्यूटी शहर में चल रही एक्टीविटी पर नजर रखने के लिए रहती है। जो भी तकनीकी काम रहता है वह सभी कार्य संबंधित कंपनी ही करती है।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना

Hindi News / Sagar / सीसीटीवी कंट्रोल रूम के एसी खराब, तापमान संतुलित न होने से खराब हो सकती हैं मशीनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.