scriptआधार सेवा केन्द्र बंद, सुधार कराने के लिए सैकड़ों लोग काट रहे चक्कर | Patrika News
सागर

आधार सेवा केन्द्र बंद, सुधार कराने के लिए सैकड़ों लोग काट रहे चक्कर

31 दिसंबर को अनुबंध खत्म होने से बनी यह स्थिति

सागरJan 23, 2025 / 12:48 pm

sachendra tiwari

Aadhar Seva Kendra closed, hundreds of people waiting for improvements

आधार सेवा केन्द्र में डला ताला

बीना. किसानों को फॉर्मर आइडी बनवाने और बच्चों की अपार आइडी बनाने के लिए आधार कार्ड सुधरवाने की जरूरत पड़ रही है, जिससे वह आधार सेवा केन्द्र पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां ताला डला हुआ है। लोग सुधार कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। साथ ही समय पर आइडी नहीं बन पा रही हैं।
शहर में चार आधार सेवा केन्द्रों में से सिर्फ एक केन्द्र शहरी महिला बाल विकास विभाग में चल रहा है। यह केन्द्र महिला विकास और सीएससी के बीच अनुबंध करके चल रहा था, जिसका अनुबंध 31 दिसंबर को खत्म होने के कारण सेंटर 1 जनवरी से बंद है। केन्द्र बंद होने से लोग आधार अपडेट कराने भटक रहे हैं। आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण फॉर्मर आइडी, अपार आइडी नहीं बन पा रही है। यदि दूसरे सेंटर चालू होते, तो यह परेशानी नहीं होती, लेकिन इस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार नया अनुबंध 26 जनवरी के बाद ही होने की बात सामने आ रही है। यदि सीएससी से अनुबंध नहीं होगा, तो महिला बाल विकास विभाग से इसका संचालन होगा।
हर दिन आ रहे थे करीब डेढ़ सौ लोग
शहरी महिला बाल विकास विभाग में संचालित होने वाला केन्द्र जब चालू था, तो वहां हर दिन करीब 150 लोग आधार सुधार कराने आ रहे थे, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कितने लोग परेशान हो रहे होंगे।
चल रही है प्रक्रिया
महिला बाल विकास अधिकारी से इस संबंध में चर्चा हुई थी और जल्द ही अनुबंध कराने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही केन्द्र बढ़ाने भी प्रयास कर रहे हैं।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / आधार सेवा केन्द्र बंद, सुधार कराने के लिए सैकड़ों लोग काट रहे चक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो