सागर

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने प्लान होगा तैयार, जल्द लिए जाएंगे व्यापारी, ट्रांसपोर्टरों से सुझाव

पत्रिका ने लगातार उठाया मुद्दा, इसके बाद पहली प्रशासन कर रहा है पहल

सागरJan 23, 2025 / 12:42 pm

sachendra tiwari

शहर में अभी यह है स्थिति

बीना. शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने लंबे समय बाद प्रयास शुरू हुए हैं, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी। इसके लिए एसडीएम एक प्लान तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सीएमओ के माध्यम से बैठक बुलाकर लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। साथ ही प्लान के बारे में बताया जाएगा, जिससे बाद में किसी को आपत्ति न हो।
वर्तमान में शहर में नो एंट्री न होने शहर में चौबीसों घंटे भारी वाहन निकलते हैं, जिससे वाहन चालक, शहरवासी परेशान हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के तहत शहर में नो एंट्री शुरू की जाएगी और इस दौरान कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इसको लेकर सीएमओ जल्द ही व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर आदि के साथ बैठक कर प्लान की जानकारी दी जाएगी और सुझाव लिए जाएंगे, जिससे बाद में किसी को आपत्ति न हो। क्योंकि इस प्लान के तहत शहर में नो एंट्री का समय निर्धारित किया जाएगा और उस बीच कोई भी भारी वाहन अंदर नहीं आएंगे। यदि किसी भारी वाहन को भोपाल तरफ जाना है, तो वह निर्तला से होते हुए जाएंगे और मालथौन तरफ आने-जाने वाले वाले खिमलासा, खुरई होते हुए निकलेंगे। साथ ही रिफाइनरी के वाहन को पहले ही कंजिया, खिमलासा से निकालने के आदेश दे दिए गए हैं।
खिमलासा रोड स्थित रेलवे गेट होना है बंद
खिमलासा रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण होना है और इसके लिए रेलवे गेट बंद होना है। गेट बंद होने के पहले प्रशासन यातायात व्यवस्था बनाने में जुटा है और ब्रिज बनने के बाद भी ऐसा प्लान रहेगा कि शहर में भारी वाहन न आएं।
पहली बार हो रहा प्रयास
भारी वाहनों को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरें प्रकाशित की हैं और पहली बार इस तरह सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारी बैठक करेंगे। कई वर्षों से इस तरह के प्लान को लेकर बैठक आयोजित नहीं हुई है।
बैठक में करेंगे चर्चा
शहर में नो एंट्री शुरू करने सहित यातायात व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है और इस संंबंध सीएमओ के माध्यम से बैठक आयोजित कराई जानी है और फिर प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।
देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम, बीना

Hindi News / Sagar / शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने प्लान होगा तैयार, जल्द लिए जाएंगे व्यापारी, ट्रांसपोर्टरों से सुझाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.