scriptमहिला यात्री की तबियत बिगड़ने से, तो दूसरे यात्री की ट्रेन से गिरने से गई जान | Patrika News
सागर

महिला यात्री की तबियत बिगड़ने से, तो दूसरे यात्री की ट्रेन से गिरने से गई जान

यात्रा के दौरान दो यात्रियों की हुई मौत, डेढ़ घंटे बाद पहुंची जीआरपी

सागरNov 13, 2024 / 12:54 pm

sachendra tiwari

A female passenger died due to health condition deteriorating and another passenger died after falling from the train.

स्टेशन पर रखा महिला का शव

बीना. यात्रा के दौरान दो यात्रियों की मौत हुई है, जिनके शव सिविल अस्पताल के मर्चुरी में रखवाए गए हैं। जानकारी के अनुसार एक महिला यात्री की मंगलवार को यात्रा के दौरान मौत हो गई।
महिला यात्री नजमा खान (43) निवासी पुणे, अपनी दस वर्ष की बच्ची के साथ ग्वालियर शादी में शामिल होने गई थी, जहां से वह वापस समता एक्सप्रेस के जनरल कोच में ग्वालियर से पुणे जा रही थी। महिला की यात्रा के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई। ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी, तब स्टेशन पर आरपीएफ व रेलवे अस्पताल से डॉक्टर पहुंचे, जिन्होंने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी लोगों ने जीआरपी के लिए दी, लेकिन जीआरपी करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची, जबकि महिला का शव जीआरपी थाने से दो सौ मीटर दूर रखा था। महिला के साथ यात्रा कर रही उसकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी महिला के परिजनों के लिए दी गई। घटना की जानकारी लगने के बाद समाजसेवी अब्दुल मंसूरी भी मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
ट्रेन से गिरकर हुई युवक की मौत
सफर के दौरान एक यात्री की टे्रन से गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अजीत पिता जयराम यादव (33) निवासी महू यूपी, इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बी-4 कोच के 64 नंबर बर्थ पर इंदौर से लखनऊ की यात्रा कर रहा था, जो आगासौद स्टेशन के पास रात में गिर गया। जिसका शव खंभा नंबर 981/28 के पास पड़ा मिला था। इसकी जानकारी लगते ही शव को श्रीधाम एक्सप्रेस से बीना लाया गया और सिविल अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Sagar / महिला यात्री की तबियत बिगड़ने से, तो दूसरे यात्री की ट्रेन से गिरने से गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो