scriptवल्र्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी ने शेफ लता टंडन को दी डाक्ट्रेट की उपाधि | World Record University conferred doctoral degree on Chef Lata Tandon | Patrika News
रीवा

वल्र्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी ने शेफ लता टंडन को दी डाक्ट्रेट की उपाधि

लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपाधि हासिल की, रीवा में लोगों ने जताई प्रसन्नता

रीवाJan 03, 2020 / 06:24 pm

Balmukund Dwivedi

Chef Lata Tandon

Chef Lata Tandon

रीवा। लगातार 87.45 घंटे तक भोजन पकाकर वल्र्डरिकार्डबनाने वाली रीवा की शेफ लता टंडन को एक और उपलब्धि हासिल हुईहै। वल्र्डरिकार्डयुनिवर्सिटी ने उन्हें डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की है। लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपाधि के साथ ही उनका सम्मान भी युनिवर्सिटी की ओर से किया गया। पहली बार इतने अधिक समय तक लगातार भोजन पकाकर लता टंडन ने अमेरिका के शेफ रिकी लुंपकिन का 68.30 घंटे का रिकार्डतोड़ा था। इसके साथ ही गिनीज बुक आफ वल्र्डरिकार्डमें अपना और रीवा का नाम भी दर्जकराया था। लांगेस्ट कुकिंग मैराथन वल्र्डरिकार्ड आफिस की देखरेख में रीवा के होटल स्टार में तीन से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जहां पर लता ने पुराना रिकार्डतो तोड़ा ही साथ ही नए रिकार्ड का बड़ा फासला भी तय किया। वल्र्डरिकार्डयुनिवर्सिटी की ओर से लांगेस्ट कुकिंग मैराथन में हिस्सा लेकर नया मुकाम हासिल करने वाली लता दुनिया की पहली महिला शेफ बनी हैं। इसके पहले वर्ष 2017 में एक पुरुष को युनिवर्सिटी ने यह पुरस्कार दिया था।

Hindi News/ Rewa / वल्र्ड रिकार्ड युनिवर्सिटी ने शेफ लता टंडन को दी डाक्ट्रेट की उपाधि

ट्रेंडिंग वीडियो