भारतीय टीम ने पहली पारी में आर अश्विन के शतक और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक के दम पर 376 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 149 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर 287 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित करते हुए बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया।
आज मैच का पहला घंटा रहा बांग्लादेश के नाम
बांग्लादेश ने भारत के 515 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 158 रन बनाए थे। आज चौथे दिन मैच का पहला घंटा बांग्लादेश के नाम रहा। शांतो और शाकिब ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन जोड़े। इसके बाद जडेजा ने शाकिब को आउट करने का मौका बनाया़ लेकिन पंत ने ये मौका गंवा दिया।
अश्विन ने खोला पंजा
इसके बाद रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंद थमाई और उन्होंने आते ही शाकिब को आउट कर दिन की पहली और पारी की 5वीं सफलता दिलाई। अश्विन के बाद जडेजा ने लिटन दास को आउट कर छठा विकेट गिराया। इसके बाद अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को आउट कर 5 विकेट हॉल पूरा किया। फिर एक बाद एक विकेट गिरे और भारत ने बांग्लादेश को 234 रनों पर समेटते हुए 280 रनों से जीत दर्ज की।