सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के प्रभारी डॉ. सुधाकर द्विवेदी ने बताया कि हास्पिटल में दो दिन पूर्व दो हृदय रोगियों को सफलता पूर्वक पेसमेकर लगाये गये। आज गुढ़ निवासी महेश प्रसाद साकेत की एंजियोप्लास्टी सफलता पूर्वक की गई। श्री साकेत मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप से कई वर्षों से पीड़ित हैं उन्हें वर्ष 2007 में हार्ट अटैक हो चुका है। उन्हें दो दिन पूर्व सीने में तेज दर्द के कारण हास्पिटल में भर्ती कराया गया। सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में डॉ. केडी सिंह, डॉ. प्रदीप तथा डॉ. सुनील त्रिपाठी ने उनकी जांच कर सफलता पूर्वक एंजियोप्लास्टी की। श्री साकेत अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें दो दिन बाद हास्पिटल से छुट्टी दे दी जायेगी।
सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल गंभीर रोगियों को उपचार सुविधा देने में विन्ध्य क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। हास्पिटल में डाक्टरों तथा अन्य तकनीशियनों के रिक्त पदों की पूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं। यहां सभी विभागों में उपचार सुविधा शुरू हो जाने पर क्षेत्र के रोगियों को उपचार के लिए अन्य किसी शहर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।