चौराहे पर कॉम्प्लेक्स में है स्पा सेंटर
रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित कॉम्प्लेक्स में संचालित रॉयल हम हम स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना पर स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। एक ग्राहर के साथ स्पा सेंटर में 4 लड़कियां पकड़ाई हैं और आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने युवतियों व युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अरूणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं लड़कियां
शुरुआती जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर से जो लड़कियां पकड़ाई हैं वो अरूणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और यहां किराए से रहती हैं। स्पा सेंटर में कब से देह व्यापार किया जा रहा था इस बात का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी रीवा शहर में देह व्यापार के ठिकानों पर कार्रवाई लगातार होती रही है लेकिन इसके बावजूद देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है।