script‘रॉयल हम हम’ स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 1 ग्राहक के साथ 4 लड़कियां पकड़ाईं | Sex racket busted in 'Royal Hum Hum' spa center 4 girls arrested along with 1 customer | Patrika News
रीवा

‘रॉयल हम हम’ स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 1 ग्राहक के साथ 4 लड़कियां पकड़ाईं

Spa Center: पकड़ी गईं सभी चार लड़कियां मध्यप्रदेश से बाहर की रहने वाली हैं, स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामान भी मिला है…।

रीवाSep 05, 2024 / 07:16 pm

Shailendra Sharma

Sex racket in spa center
Spa Center: मध्यप्रदेश के रीवा में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने जब इस स्पा सेंटर पर छापा मारा तो अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। स्पा सेंटर से एक ग्राहक के साथ 4 लड़कियों को पकड़ा गया है और आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है। फिलहाल लड़कियों से पूछताछ की जा रही है सभी लड़कियां मध्यप्रदेश से बाहर की रहने वाली हैं।

चौराहे पर कॉम्प्लेक्स में है स्पा सेंटर

रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित कॉम्प्लेक्स में संचालित रॉयल हम हम स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने सूचना पर स्पा सेंटर पर छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। एक ग्राहर के साथ स्पा सेंटर में 4 लड़कियां पकड़ाई हैं और आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस ने युवतियों व युवक को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल



अरूणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं लड़कियां

शुरुआती जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर से जो लड़कियां पकड़ाई हैं वो अरूणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और यहां किराए से रहती हैं। स्पा सेंटर में कब से देह व्यापार किया जा रहा था इस बात का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी रीवा शहर में देह व्यापार के ठिकानों पर कार्रवाई लगातार होती रही है लेकिन इसके बावजूद देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है।

Hindi News / Rewa / ‘रॉयल हम हम’ स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 1 ग्राहक के साथ 4 लड़कियां पकड़ाईं

ट्रेंडिंग वीडियो