scriptपहले कभी नहीं देखा होगा शराब छिपाने का ऐसा तरीका, देखें वीडियो | see video of Unique way to hide illegal liquor hidden in river water | Patrika News
रीवा

पहले कभी नहीं देखा होगा शराब छिपाने का ऐसा तरीका, देखें वीडियो

नदी के गहरे पानी में छिपा रखी थी शराब की बोतलें, पुलिस ने नाव से जाकर की जब्त

रीवाOct 12, 2022 / 08:32 pm

Shailendra Sharma

rewa.jpg

रीवा. अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग शराब को छिपाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं लेकिन रीवा में बुधवार को जब पुलिस अवैध शराब पकड़ने पहुंची तो अवैध शराब को छिपाने के लिए अपनाया गया तरीका देखकर हैरान रह गई। जिले में चलाए जा रहे नशा कारोबार के खिलाफ अभियान पुलिस टीम ने टोंक गांव में दबिश दी जहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। हैरानी की बात तो ये है कि यहां अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने शराब को छिपाने के लिए नदी का बटवारा कर रखा था और टमस नदी के गहरे पानी के अंदर शराब को छिपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।

 

नदी के गहरे पानी में छिपाई थी शराब
नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने खुद पुलिस के पैरों तले से जमीन खिंसक गई। टमस नदी के अथाह जल के अंदर शराब की बोटलें छिपी हुई थीं जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है। नाव में सवार होकर पुलिस नदी के बीच में पहुंची जहां आरोपियों ने धागा बांधाकर शराब की बोटलें छिपाई थी। अवैध शराब बिक्री का यह नजारा देखकर पुलिस को भी अपनी आंखों में विश्वास नहीं हुआ। चाकघाट थाने के टोंक गांव में पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी सत्यदेव सिंह के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को शराब नहीं मिली। तभी कुछ लोगों ने आरोपी के द्वारा नदी के अंदर शराब छिपाने की जानकारी मिली। कुछ देर के लिए तो पुलिस को भी अपने कानो पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन तस्दीक करने के लिए नाव में सवार होकर पुलिस जब नदी के बीच में पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पतली रस्सी बांधकर शराब की बाटल पानी के अंदर छिपाई हुई थी। पुलिस ने 13 लीटर शराब पानी के अंदर से निकाली है।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/88YJa-asOC0

नदी से निकालकर बेचता था शराब
पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब बनाने के बाद उसे पानी के अंदर छिपा देता था। जब भी ग्राहक आता तो नाव से उसे निकालकर बेच देता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी है। जो भी लोग अवैध शराब बेचने का काम करते है वे ज्यादातर टमस नदी के अंदर ही शराब छिपाकर रखते हैं। आरोपियों ने टमस नदी में अपने घर के सामने के हिस्सा पर खुद का पट्टा बना लिया है और वे अपने-अपने इलाके में ही शराब छिपाते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि पुलिस ने आमिलकोनी गांव में भी दबिश दी थी जहां एक घर से पांच क्विंटल लाहन बरामद हुआ है। लाहन को नष्ट करवा दिया गया है। अवैध शराब बिक्री के मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8eeicw

Hindi News / Rewa / पहले कभी नहीं देखा होगा शराब छिपाने का ऐसा तरीका, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो