नदी के गहरे पानी में छिपाई थी शराब
नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने खुद पुलिस के पैरों तले से जमीन खिंसक गई। टमस नदी के अथाह जल के अंदर शराब की बोटलें छिपी हुई थीं जिन्हें पुलिस ने जब्त किया है। नाव में सवार होकर पुलिस नदी के बीच में पहुंची जहां आरोपियों ने धागा बांधाकर शराब की बोटलें छिपाई थी। अवैध शराब बिक्री का यह नजारा देखकर पुलिस को भी अपनी आंखों में विश्वास नहीं हुआ। चाकघाट थाने के टोंक गांव में पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी सत्यदेव सिंह के घर में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को शराब नहीं मिली। तभी कुछ लोगों ने आरोपी के द्वारा नदी के अंदर शराब छिपाने की जानकारी मिली। कुछ देर के लिए तो पुलिस को भी अपने कानो पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन तस्दीक करने के लिए नाव में सवार होकर पुलिस जब नदी के बीच में पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पतली रस्सी बांधकर शराब की बाटल पानी के अंदर छिपाई हुई थी। पुलिस ने 13 लीटर शराब पानी के अंदर से निकाली है।
देखें वीडियो-
नदी से निकालकर बेचता था शराब
पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब बनाने के बाद उसे पानी के अंदर छिपा देता था। जब भी ग्राहक आता तो नाव से उसे निकालकर बेच देता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां दी है। जो भी लोग अवैध शराब बेचने का काम करते है वे ज्यादातर टमस नदी के अंदर ही शराब छिपाकर रखते हैं। आरोपियों ने टमस नदी में अपने घर के सामने के हिस्सा पर खुद का पट्टा बना लिया है और वे अपने-अपने इलाके में ही शराब छिपाते हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि पुलिस ने आमिलकोनी गांव में भी दबिश दी थी जहां एक घर से पांच क्विंटल लाहन बरामद हुआ है। लाहन को नष्ट करवा दिया गया है। अवैध शराब बिक्री के मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।
देखें वीडियो-