scriptएमपी को मिलने जा रहा नया एयरपोर्ट, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस | MP is going to new rewa airport will be equipped with hi-tech facilities | Patrika News
रीवा

एमपी को मिलने जा रहा नया एयरपोर्ट, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

Rewa Airport: मध्यप्रदेश विंध्य को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का पीएम मोदी वर्चुअली उद्धाटन करेंगे।

रीवाOct 12, 2024 / 01:50 pm

Himanshu Singh

rewa airport
Rewa Airport: मध्यप्रदेश के विंध्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां पीएम मोदी 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्धाटन करने जा रहे हैं। इसको लेकर तैयारियों शुरु कर दी गई हैं। पीएम मोदी रीवा एयरपोर्ट समेत देश के 6 और एयरपोर्ट का उद्धाटन अपनी संसदीय सीट बनारस के वर्चुअली करेंगे।

विंध्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा


डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। इसके साथ ही प्रदेश के आर्थिक विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी। जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का संचालन क्षेत्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे विंध्य की आर्थिक, सामाजिक और संस्कृतिक प्रगति को भी नई दिशा मिलेगी।

एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे 72 सीटर प्लेन


रीवा एयरपोर्ट पर अभी तक केवल छोटे प्लेन ही उतरा करते थे। एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ाने से यहां पर 72 सीटर विमान आसानी से उतर जाएगा। बता दें कि, रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सहित देश के कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट के उद्धाटन के बाद उद्योगपतियों की हवाई कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाएगी।

Hindi News / Rewa / एमपी को मिलने जा रहा नया एयरपोर्ट, हाईटेक सुविधाओं से होगा लैस

ट्रेंडिंग वीडियो